नई दिल्लीः Maruti की गाड़ियों को गांव से शहर तक के लोगों में काफी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर भी खूब निकलते हैं.अगर आप भी इस कंपनी के वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. अब Maruti Brezza पर एक फाड़ू ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा ले सकते हैं. इस गाड़ी को डाउन पेमेंट पर खरीदना होगा.
इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो करीब 10 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. 15 लाख रुपये तक में इस गाड़ी के मिड-वेरिएंट को भी खरीदकर घर लाया जा सकता है. आम लोगों के बजट में होने के चलते इसकी बिक्री काफी देखने को मिलती है. कैसे Maruti Brezza को ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं, नीचे जान लें.
Maruti Brezza का टॉप सेलिंग मॉडल मचा रहा गर्दा
देश की सड़कों पर तूफान मचाने वाली Maruti Brezza की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक निर्धारित है. इस गाड़ी के बेस मॉडल को ऑन-रोड प्राइस 9.36 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
मारुति की इस गाड़ी के टॉप सेलिंग मॉडल ZXI Plus है. इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 14.55 लाख रुपये तक निर्धारित है. गाड़ी को ईएमआई प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 13.10 लाख रुपये तक का लोन आराम से मिल जाएगा.
कितनी डाउन पेमेंट पर खरीदें गाड़ी?
Maruti Brezza को खरीदने की प्लानिंग में लगे हैं तो कुल 1.46 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही जितने समय के लिए लोन लेते हैं तब तक कार पर लगने वाली ब्याज के हिसाब से हर महीना ईएमआी भी जमा करने की जरूरत होगी.
Maruti Brezza की खरीदारी पर 4 साल का लोन अप्रूव कराते हैं तो 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 32,600 रुपये की EMI जमा करनी पड़ेगी. पांच साल के लिए तक के लोन पर मंथली 27,200 रुपये EMI के रूप में जमा करने की आवश्यकता होगी. वहीं, 6 वर्ष के लिए लोन लेने पर मंथली के हिसाब से 23,600 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में Maruti के बाकी वेरिएंट भी काफी बिकते नजर आते हैं. चाहें बात Swift Car की हो या फिर डिजायर की. इन सभी गाड़ियों की बिक्री ने बड़ा कीर्तिमान रचा है.