नई दिल्लीः Flipkart से कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह बढ़िया ऑफर है, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. क्या आपको पता है कि Flipkart से आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे iPhone 16, Samsung Galaxy S24 और पिक्सल 9 स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. Flipkart ने नव वर्ष की पहली बिग बचत डेज सेल की घोषणा कर सबका दिल जीत लिया है.
यह सेल 5 जनवरी तक जारी रहने वाली है. यहां से स्मार्टफोन खरीदने पर बंपर डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसका फायदा आराम से उठा सकते हैं. तगड़ी छूट पर अगर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें, जल्द ही ऑफर का लाभ ले सकते हैं. स्मार्टफोन खरीदने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, नीचे जान लें.
Samsung Galaxy S24 Series पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
क्या आपको पता है कि Samsung Galaxy S24 Series को flipkart बिग बचत डेज सेल से खरीदने का ऑफर मिल रहा है, जिस मौके का लाभ आराम से ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत की बात करें तो 63999 रुपये निर्धारित है. इसके अलावा लोगों को S24+ और S24 Ultra पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा मिल रहा है. जो मौका हाथ से ना जाने दें.
Samsung Galaxy S24 सीरीज
गैलेक्सी S24 (128GB)
लॉन्च प्राइस- 74,999 रुपये.
सेल प्राइस- 63,999 रुपये
गैलेक्सी S24+ (256GB)
लॉन्च प्राइस- 99,999 रुपये.
सेल प्राइस -67,999 रुपये
गैलेक्सी S24 Ultra (256GB)
लॉन्च प्राइस- 1,29,999 रुपये.
बैंक डिस्काउंट 12,000 रुपये.
Apple iPhone 16 पर भी मिा रहा तगड़ा ऑफर
iPhone 16 Pro Max (256GB)
लॉन्च प्राइस- 1,44,900 रुपये.
सेल प्राइस- 1,37,900 रुपये.
कार्ड डिस्काउंट- 3,000 रुपये.
iPhone 16 Pro (128GB)
लॉन्च प्राइस- 1,19,900 रुपये.
सेल प्राइस- 1,12,900 रुपये.
कार्ड डिस्काउंट- 3,000 रुपये.
iPhone 16 Plus (128GB)
लॉन्च प्राइस- 89,900 रुपये.
सेल प्राइस- 84,900 रुपये.
कार्ड छूट- 4,000 रुपये.
Google Pixel 9 सीरीज पर भी आया तगड़ा ऑफर
Flipkart बिग बचत डेज सेल में गूगल पिक्सल फोन को भी बहु कीमत में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. सेल पर Pixel 9 Pro Fold (256GB) और Pixel 9 Pro XL (256GB) को 10,000 रुपये बैंक की छूट के साथ खरीदने का काम किया जा सकता है. इसके साथ ही Pixel 9 Pro पर 10,000 रुपये और Pixel 9 पर 4,000 रुपये का बैंक की छूट दी जा रही है.