नई दिल्लीः हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएम फसल बीमा योजना (Pm Fasal Bima Yojana) का विस्तार करते हुए मोटी राशि को मंजूरी दी है, जिसका फायदा अब अधिक संख्या में किसानों को होगा. अब यह योजना 2025 से 26 तक जारी रहेगी. नए साल पर मोदी सरकार (Modi Government) का किसानों के लिए यह किसी तोहफे की तरह माना जा रहा है. इस योजना से ऐसे किसानों को बंपर फायदा दिया जाता है, जिनकी फसले खराब हो गई हों.

आप भी इस योजना से जुड़कर फायदा उठा सकते हैं. अब तक बड़ी संख्या में किसान फसल बीमा (pm Fasal Bima Yojana) योजना का लाभ ले सके हैं. सरकार ने इसके लिए अब 824.77 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर सबको चौंका दिया है. आप भी फसलों के होने वाले नुकसान की भरपाई चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातें जान लें, जिससे सब असमंजस खत्म हो जाएगा.

पीएम फसल बीमा योजना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

क्या आपको पता है कि पीएम फसल बीमा योजना (Pm Fasal Bima Yojana) खेती में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना माना जाता है. इसके साथ ही फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) कृषि क्षेत्र में लोन के फ्लो को भी सुनिश्चित करने का काम करती है.

इसके साथ ही पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को एख आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत होती है. यह फॉर्म ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीके से भरने का काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें

पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान नजदीकी बैंक, को-आपरेटिव सोसायटी या कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंचकर आवेदन करने का काम कर सकते हैं.

सामान्य तौर पर फसल बीमा योजना का फायदा लेने के लिए फसल बुआई के 10 दिनों के अंदर आवेदन करने की जरूरत होगी. तभी इसके लिए वे पात्र माने जाएंगे. टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18005707115 पर जाकर संपर्क करने का काम कर सकते हैं.