Vastu Tips: हम में से ज्यादातर लोग रिश्तेदारों से लेकर आस – पास रहने वाले लोगों तक को कुछ न कुछ तोहफ़े में देते ही रहते हैँ। इसके अलावा कोई फंक्शन हो जैसे कि शादी का समारोह, बर्थडे पार्टी, शादी -बारात आदि तो भी लेन – देन का सिलसिला चलता ही रहता है।

वहीं, कुछ लोग दान – पुण्य करने में भी आगे रहते हैँ लेकिन शायद वे ये भूल जाते हैँ कि कभी भी किसी को मुफ्त में कुछ ऐसी चीजें हैँ जिन्हें भूल कर भी नहीं देना चाहिए। नहीं तो घर में कलेश, लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है।

ऐसे में जान लेन कि कौन सी ऐसी चीजें हैँ जो कभी भी दान नहीं करनी चाहिए:

धारदार वस्तुएं

ध्यान रखें कि कभी भी किसी भी व्यक्ति को नुकीली या फिर धारदार चीजें जैसे कि कील, चाकू ऐसी चीजें भूल कर भी नहीं देनी चाहिए, क्युंकि व्यक्ति फिर वास्तु दोष का शिकार हो सकता है और उसके घर से माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर भी जा सकती हैँ।

झाड़ू

ध्यान रखें कि कभी भी किसी व्यक्ति को झाड़ू मुफ्त में दान में नहीं देना चाहिए नहीं तो व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। दरअसल, बताते चलें कि झाड़ू में भगवान गणेश सहित माना जाता है कि माँ लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर ये आप किसी और को दे देते हैँ तो कंगाल होते समय नहीं लगता है।

किताबें

ध्यान रखें कि कभी भी किसी व्यक्ति को किताबें दान में नहीं देनी चाहिए क्युंकि फिर वे वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। किताबों कि जगह आप पेन, पेंसिल या कलर्स को दान में दे सकते हैँ।

खराब खाना

भूल कर भी किसी व्यक्ति को बचा कुचा या खराब खाना दान में नहीं देना चाहिए क्युंकि आपको वास्तु दोष लग सकता है और वे कंगाल भी हो सकते हैँ। खराब या बांसी खाना खिलाने से माँ अन्नपूर्णा जी क्रोधित होकर घर से चली जाती हैँ।