Vastu Tips: हर एक इंसान के जीवन में कभी न कभी तो उतार या चढ़ाव तो आता ही रहता है। किसी के जीवन बहुत ही ज्यादा आता है तो किसी के जीवन में कम। ऐसे में व्यक्ति के जीवन कि स्थिरता लगभग समझिए कि गायब ही हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे रसोई भी हो सकता है। क्युंकि अगर रसोई में किसी भी तरह कि समस्या होती है तो वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ।

कई सारे ज्योतिषविदों का भी यहीं मानना है कि यदि घर में ख़ुशी और शांति चाहते हैँ तो रसोई घर में कुछ चीजें ऐसी हैँ जिन्हें कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए। ऐसे में आज  आपको बताते हैँ कि वो कौन सी ऐसी चीजें हैँ जिन्हें रसोई घर में कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए।

रसोई घर में खत्म न होने दें ये चीजें:

चावल

घर में चावल खत्म होना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। इसके पीछे का कारण है कि ज्योतिष शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि जो चावल होता है वो शुक्र ग्रह को दर्शाता है। ऐसे में यदि घर में शुक्र ग्रह का दोष लग जाए तो कलेश होना और लड़ाई – झगड़े जैसी समस्याएं होने लग जाती हैँ। इसलिए चावल को कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए।

हल्दी

यदि ज्योतिष विदों कि मानें तो रसोई में कभी भी हल्दी को खत्म नहीं होने देना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि हल्दी को गुरु से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में व्यक्ति आर्थिक संकट का शिकार हो सकता है। साथ ही उसे नौकरी में भी समस्या हो सकती है।

सरसों का तेल

रसोई में कभी भी सरसों के तेल को भी कभी खत्म नहीं होना चाहिए। दरअसल, सरसों के तेल का सीधा सम्बन्ध शनि देव जी से होता है। ऐसे में शनि कि टेढ़ी नजर सीधे घर के ऊपर ही पड़ती है और वास्तु दोष लगना ऐसे में लगना तय माना जाता है। वहीं, व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है।