Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीजों के बारे में पता चलता है की घर व्यक्ति का कौन सी जगह में होना चाहिए या जीवन जीने का ढंग किस तरह का होना चाहिए आदि। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सबके अलावा वास्तु शास्त्र एक और चीज के बारे में हमें बताता है और वो ये है कि घर के बाहर इस पेड़ का होना शुभ होता है या अशुभ।
अगर इसके बारे में पता चल जाता है तो व्यक्ति कभी भी वास्तु दोष का शिकार नहीं होता है। इसलिए आज हम जानेंगे कि वास्तु शास्त्र दरअसल पपीते के पेड़ के बारे में क्या कहता है।
आपने भी देखा होगा कि कई लोग अपने घर के एक दम सामने पपीते के पेड़ को लगा लेते हैँ या अगर घर के भीतर आँगन में जगह खाली होती है तो वहां लगा लेते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र पपीते के पेड़ के लिए क्या कहता है? यदि नहीं जानते तो आगे वो भी हम आपको बतायेंगे।
घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए पपीता का पेड़
यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो व्यक्ति को कभी भी घर के आँगन में पपीते के पेड़ को भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना गया है। अगर घर के आँगन में पपीते के पेड़ को लगाते हैँ तो कलेश बढ़ने का खतरा दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है। इसलिए आँगन में भूल कर भी पपीते के पेड़ को नहीं लगाना चाहिए।
घर के समीप या सामने लगा सकते हैँ पपीते का पेड़
पपीते के पेड़ को घर के सामने बिलकुल लगा सकते हैँ। बस ध्यान में इस बात को रखना होगा कि ज़ब भी इसके पौधे को लगाएं तो उसमें एक लोटा गंगा ज़ल का डाल देना ताकि माँ गंगा जी के आशीर्वाद से हर तरह कि नेगेटिवटी दूर हो जाए और पेड़ जल्दी से बड़ा भी हो जाए।