Vastu Tips: आज का समय प्रत्येक व्यक्ति भाग दौड़ में लगा हुआ है, वे अपने सुख और आराम के लिए लगा रहता है। ऐसे में उसकी ख्वाइस भी रहती है कि क्यों न उसके पास भी एक गाड़ी हो। लेकिन आज हम आपको वास्तु उपायों के बारे में बतायेंगे इनके अनुसार अगर आप अपना लेते हैँ तो गाड़ी से जुड़े प्रत्येक वास्तु दोष एकदम दूर कर सकते हैँ। ये वास्तु दोष चोट या किसी तरह के एक्सीडेंट होने से भी सुरक्षित रखते हैँ। ऐसे में आज हम आपको ये बतायेंगे कि वाहन पर किस तरह से नजर उतारे ताकि वास्तु दोष का शिकार न हों।
वाहन कि नजर उतारने के लिए आज ही अपनाएं इन वास्तु उपायों को:
ज़ब भी वाहन से बाहर निकलें तो सबसे पहले कुछ मीठा जरूर खाएं जैसे कि दही – चीनी, गुड़ आदि। इसे खाकर ही बाहर निकलें।
वाहन से बाहर निकलने से पहले पंचमुखी हनुमान जी कि तस्वीर को अपने पास रखें। साथ में श्री यँत्र को भी रखें, ताकि हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो।
रास्ते में माँ काली जी के चरणों में झुक कर जरूर नमन करें। ताकि एक्सीडेंट जैसी दुर्घटना के शिकार न हों।
जब भी आप लम्बी यात्रा में जा रहे हों तो हनुमान जी का पहले आशीर्वाद लें तभी आगे जाएँ। ताकि शुभ फलों कि प्राप्ति हो।
प्रत्येक दिन या हर शुक्रवार को हरी मिर्ची लेकर गाड़ी कि नजर जरूर उतारें, सारी बुरी शक्तियाँ दूर हो जाएंगी।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये वाहन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा, या गाड़ी चलाते समय कॉन्फिडेंस नहीं आएगा तो भी वास्तु दोष लग सकता है। ऐसे में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाएँ और प्रार्थना करें। लगभग 7 या 21 माँ मंगलवार तक आपको ऐसा करना है। फिर आप देखेंगे कि गाड़ी से जुड़ी प्रत्येक समस्या दूर हो जाएगी।
नींबू का सीधा सम्बब्ध है चंद्र और शुक्र ग्रह से
नींबू का सीधा सम्बन्ध चंद्र और शुक्र ग्रह से है। कहा जाता है कि नींबू का जितना भी खट्टा पन है वो सारा शुक्र ग्रह से ही जुड़ा हुआ है। ऐसे में नए वाहन के ऊपर यदि आप नींबू से नजर उतारते हैँ तो हर तरह कि नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और घर में एक तरह से पॉजिटिव ऊर्जा यानि कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता चला जाता है।