Vastu Tips: नया घर परचेस करते समय वास्तु उपायों को अपनाने कि नसीहत दीं जाती है। वहीं, जो भी व्यक्ति वास्तु शास्त्र को अपनाता है उसके जीवन में कई समस्याएं दूर होती जाती हैँ। ऐसे में जो व्यक्ति वास्तु शास्त्र को अपनाते हैँ उन्हें खास तौर पर वास्तु उपायों के बारे में फोकस करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में बताते हैँ कि इन वास्तु उपायों के बारे में जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए।

घर के आँगन को बनवाते समय ध्यान रखें ये चीज

ये तो आपको भी पता ही होगा कि आँगन घर में घुसते ही होता है लेकिन जिनके घर में आगे जगह नहीं होती है वो अपने इच्छानुसार इसे कहीं भी बीच में बनवा लेते हैँ। ऐसे में बस एक बात का ध्यान रखें कि सदैव आँगन को इस ओर ही बनवाएं जहाँ सूर्य कि रोशनी घर के भीतर आती हो।

कहा जाता है कि घर के आँगन में ब्रह्मा जी का वास होता है। इसलिए इस दिशा का एक दम साफ सुथरा होना अति आवश्यक होता है। अगर घर के आँगन में गंदगी होती है तो वास्तु दोष भी लग सकता है। वहीं, ब्रह्मा जी क्रोधित भी हो सकते हैँ।

जो भी लोग घर के एक दम बीचो बीच आँगन बनवाते हैँ उनको माँ लक्ष्मी समेत ब्रह्मा जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इसलिए घर के बीचो बीच भी आँगन बनवा सकते हैँ।

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर के सामने या आँगन में कोई भी खम्भा नहीं लगवाना चाहिए क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है और व्यक्ति को वास्तु दोष भी लग सकता है।