New Year 2025 Vastu Tips: नया साल यानि कि 2025 कि शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोग काफी ज्यादा खुश भी हैँ कि इस साल में कुछ न कुछ नया करेंगे और जीवन में ग्रोथ लेकर के आएंगे। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैँ कि आने वाला ये साल खुशियों से भर जाए तो आज हम कुछ आसान से वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ। ये उपाय इतने ज्यादा काम के हैँ कि अगर जातक इन्हें 2025 के जनवरी महीने में अपना लेते है तो उनके जीवन में खुशियों का आगमन होना तय माना जाता है।
ऐसे में साल 2025 के शुरुआत के जनवरी महीने में करें ये काम:
मोरपँख को जरूर लगाएं
यदि वास्तु कि नजर से देखें तो मोर के पंखो को घर पर रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जिस भी घर में मोर के पँख होते हैँ उस ओर लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होना तय माना जाता है। आप मोर के पँख को घर के ईशान कोण कि ओर जरूर रखें। इसके घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती चली जाती है।
गणेश जी कि रखें मूर्ति
ये तो सभी जानते हैँ कि बुधवार का फिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है। ऐसे में बुधवार के दिन अगर घर में गणेश जी कि तस्वीर को रख लेते हैँ तो हर तरह कि नेगेटिविटी लगभग समझिए कि दूर ही हो जाती है। इतना ही नहीं लड़ाई झगड़े जैसी दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ और परिवार में सुख समृद्धि दो गुना तक अधिक बढ़ जाती है।
गौ माता कि रखें मूर्ति
ये तो आप भी जानते ही हैँ कि सनातन धर्म में गाय को माता कि उपाधि दीं गई है। वहीं, गाय को माता मान कर जो उनकी सेवा करता है उन्हें खासतौर पर भगवान श्री कृष्ण जी कि कृपा कि प्राप्ति होती है। ऐसे में गौ माता कि सेवा तो करें ही साथ ही अपने घर में एक छोटी सी मूर्ति को भी स्थापित करके जरूर रखें।
घोड़े कि नाल
घोड़े कि नाल घर में होना भी काफी ज्यादा शुभ मानी जाती है। कहा जाता है कि जिस भी घर में घोड़े कि नाल होती है वाहन नेगेटिव शक्ति कभी भी ऊपर नहीं आती है। इतना ही नहीं कुबेर जी कि कृपा भी प्राप्त होती है।