Vastu Tips: रसोई एक ऐसी जगह है जहां न केवल व्यक्ति तरह तरह कि चीजें बना के एक – दूसरे का मूड ठीक कर सकता है बल्कि रसोई हर तरह के नजर दोष से बचा के रखने में भी मददगार साबित हो सकता है। ऐसे ही एक वस्तु कि बात हम कर रहे हैँ जिसका नाम है हरी मिर्च। हरी मिर्च न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने में मददगार होती है बल्कि इसके फायदे भी अनगिनत होते हैँ।

वहीं, क्या आपको पता है कि ज्योतिष शास्त्र में भी कई सारे ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिसके इस्तेमाल से जिंदगी में आने वाली ढेर सारी समस्यायों को आप एक दम जड़ से खत्म कर सकते हैँ।

जानिए कि किन उपायों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैँ:

खत्म हो जाएगी हर तरह कि आर्थिक तंगी

यदि आपके घर में भी आर्थिक तंगी है तो ये वास्तु उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैँ। अगर आप भी बार बार गरीबी और आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैँ तो हरी मिर्च से जुड़े इस उपाय को करें। आप अपने पर्स में तीन से चार हरी मिर्च को रखना शुरू कर दें। वहीं, ज़ब किसी सुनसान रास्ते में जाएँ तब इसे किसी सड़क के कोने में रख दें। आप देखेंगे कि धीरे धीरे वास्तु दोष और आर्थिक तंगी कि समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

घर में नहीं रहेगा वास्तु दोष

यदि आपके बने हुए कार्य खराब हुए जा रहे हैँ तो इसके पीछे का एक मुख्य कारण हो सकता है और वो है कि वास्तु दोष का लग जाना। इस तरह कि समस्या से निजात पाने के लिए आप एक गिलास में पानी भर कर रख दें और इसमें हरी मिर्च डाल दें। फिर शाम या रात में पानी को फेंक दें। ऐसा करने से हर तरह का वास्तु दोष लगभग खत्म हो जाएगा।

नजर दोष कि समस्या को करता है दूर

यदि परिवार में किसी बच्चे या फिर किसी सदस्य के नजर लग गई है तो हरी मिर्च का उपाय बहुत काम का साबित हो सकता है। बस पांच या सात हरी मिर्च लेकर उसे थोड़ा सा जलाकर धुआँ कर दें फिर जिसके नजर लगने कि सम्भावना हो उसके ऊपर उतार दें। फिर इस मिर्ची को दक्षिण दिशा कि ओर रख दें। हर प्रकार के नजर दोष कि समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।