Vastu Tips  For Job: वास्तु शास्त्र के बारे में यदि आप जानते हैँ तो इसमें कई सारे नियम और कानून बताए गए हैँ जिनके अनुसार जो भी व्यक्ति चलता है उसे जीवन भर केवल सफलता और गुड लक ही हासिल होता है। वहीं, वास्तु शास्त्र में इंटरव्यू पास करने के लिए भी वास्तु उपाय बताए गए हैँ। अगर इन्हें आप अपने जीवन में अपना लेते हैँ तो आपको एग्जाम पास करने से कोई नहीं रोक सकता है।

वहीं, जॉब में भी काफी हद तक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जानते हैँ इन उपायों के बारे में जो काफी ज्यादा शुभ साबित हो सकते हैँ। यदि आप इंटरव्यू क्लियर करना चाहते हैँ या नौकरी पाना चाहते हैँ।

1. विधि विधान से करें भगवान गणेश जी कि पूजा

सनातन धर्म के अनुसार मानें तो भगवान गणेश जी कि हर शुभ कार्य में आराधना करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप वास्तु अनुसार देखें तो ज़ब भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों और पूर्ण रूप से सफल होना चाहते हों तो गणेश जी कि पूजा करके ही जाएँ। क्युंकि आपको शुभ लाभ और जॉब में सफलता कि प्राप्ति होगी।

अपने पॉकेट में रख लें इस वस्तु को

वस्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप जॉब में इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैँ तो आप अपनी पॉकेट में एक पीले कलर कि रुमाल या कोई वस्त्र जरूर डाल लें। क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा शुभ होता है और पूरी उम्मीद रहती है कि शत प्रतिशत आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाएगा।

पर्स या जेब में रखें ये चीज

वस्तु शास्त्र के मुताबिक ज़ब भी आप इंटरव्यू देने के लिए जाएँ तो पर्स में थोड़े से चावल के दाने जरूर डाल लें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा सदैव मिलेगी और काफी हद तक उम्मीद है कि आपका इंटरव्यू भी क्लियर हो जाएगा।