Vastu Tips: प्रत्येक व्यक्ति कि ये इच्छा होती है कि वे चाहे बिजनेस करे या जॉब सफलता उसे जरूर हासिल हो। पर हर आदमी को सक्सेस इतनी आसानी से मिलती कहाँ है। कुछ लोग तो कड़ी मेहनत और घोर संघर्ष के बाद भी नाकाम रह जाते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु दोष इसके पीछे का एक बड़ा कारण हो सकता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मानें तो यदि किसी व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जाओं का भार ज्यादा बढ़ जाए तो कड़ी मेहनत के बाद भी उसे केवल नाकामी ही देखने को मिलती है।
ऐसे में अगर आप भी नकारात्मक ऊर्जाओं से काफी ज्यादा हैरान और परेशान हो चुके हैँ तो आज हम आपको सकारात्मक ऊर्जा के बारे में बतायेंगे। यदि आप इन सरल उपायों को अपनाते हैँ तो हर प्रकार का वास्तु दोष दूर हो जाएगा।
अगर बिजनेस में प्रॉफिट चाहते हैँ तो करें ये सरल सा उपाय:
अगर बिजनेस में ग्रोथ और सक्सेस चाहते हैँ तो कमल गट्टे से जुड़ा एक उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैँ। इसके लिए आप सात कौड़ी, सात कमल गट्टा और सात गोमती चक्र लें। फिर इन्हें एक लाल और पीले वस्त्र में अच्छे से बांध कर अपने व्यापारिक स्थल में रख दें। इस उपायों को अपनाने से प्रॉफिट कि उम्मीद दो गुना अधिक तक बढ़ जाती है। वहीं, ये नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म करने में भी सक्षम है। ये उपाय उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है जो काफी समय से नुकसान झेल रहे हैँ और बिजनेस बंद करने का विचार कर रहे हैँ। उन्हें ये उपाय एक बार जरूर मानना चाहिए।
पक्षियों और मछलियों के संग करें ये काम
बिजनेस में प्रॉफिट पाना चाहते हैँ और कर्ज से मुक्त होना चाहते हैँ तो शुक्रवार के दिन पक्षियों और मछलियों को खाना जरूर डालें। यदि ये उपाय लगातार तीन से चार
महीने तक करते हैँ तो हर तरह कि आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। वहीं, धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी कि भी कृपा प्राप्त होगी। वहीं, इस उपाय को करने से वित्तीय मुनाफा होना भी तय है।
केसर से जुड़ा उपाय है बहुत काम का
बिजनेस में सफलता हासिल करना चाहते हैँ तो केसर से जुड़ा ये खास उपाय आपके बहुत काम आ सकता है। बाद इसे करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से आरती और पूजा कर, भीगी हुई केसर का भोग लगा दें। प्रत्येक शुक्रवार के दिन इस कार्य को करके देखें। लक्ष्मी माँ जरूर अपना आशीर्वाद देंगी साथ ही धन का आगमन बढ़ता ही चला जाएगा।