Vastu Tips For New Home: साल 2024 गुजर चुका है और कल यानि कि 1 जनवरी से 2025 कि शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में बहुत से लोग नए साल का इंतजार कर रहे थे कि कब ये आए और लोग नए घर में शुभ मुहूर्त देख के जा सकें। नए घर में प्रवेश करने से पहले शुभ समय, दिन और तारीख़ देखना बहुत जरूरी होता है क्युंकि ये पूजा पाठ सही समय और विधि विधान से करने पर हर तरह कि नेगेटिविटी लगभग समाप्त हो जाती है।

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैँ कि नए साल यानि कि 2025 में गृह प्रवेश कि क्या शुभ तिथि रहने वाली है, तो आज हम आपको ये बतायेंगे।

दरअसल, गृह प्रवेश इसलिए आवश्यक है क्युंकि ये भी एक तरह से मांगलिक कार्यों में ही आता है। गृह प्रवेश वहीं समझ लें कि शांति पाठ के जैसा ही होता है कि हम देवताओं कि राजी ख़ुशी से यहाँ भीतर प्रवेश करने जा रहे हैँ। इससे घर में सुख – समृद्धि कि दो गुना अधिक वृद्धि होती है।

नव वर्ष में इस दिन से प्रारम्भ होगा गृह प्रवेश

इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे कि हिन्दू धर्म में ज़ब भी कोई मांगलिक कार्य कराया जाता है तो तिथि सबसे पहले देखी जाती है। ऐसे में खरमास के बाद वहीं कोई भी शुभ कार्य करवा सकते हैँ। बताते चलें कि खरमास कि समाप्ति 15 जनवरी के बाद होगी। वैसे तो गृह प्रवेश के लिए जनवरी के महीने कि अगर बात करें तो इस महीने कोई शुभ तारीख नहीं है।

यदि ग्रह नक्षत्र के हिसाब से देखें तो फरवरी के महीने में 06, 07, 08, 14, 15, 16, 17 इन तिथियों में गृह प्रवेश करवा सकते हैँ। क्युंकि ये सबसे अधिक शुभ और उत्तम तिथि मानी जा रही है। इसके अलावा किसी भी महीने के नवमी और चतुदर्शी, पूर्णिमा, अमावस्या और शनिवार के दिन गृह प्रवेश करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है।

मान्यता है कि इन तिथियों में गृह प्रवेश करने से बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैँ। साथ ही घर कि सकारात्मक ऊर्जा भी जा सकती है और माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर घर से बाहर भी जा सकती हैँ।