नई दिल्लीः नए साल के दूसरे दिन भी सोने की कीमतों (gold price) में बंपर इजाफा देखने को मिला, जिससे ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ गया. सर्राफा बाजार (sarrafa bazaar) में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) बढ़कर करीब सत्तर हजार के करीब पहुंच गई. गुरुवार की सुबह चांदी की कीमत (silver price) में तगड़ी बढ़ोतरी होने से ग्राहकों की पसीना छूट गया. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.

इसकी वजह कि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. सोना (gold) खरीदने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए जरूरी है कि ग्राहक पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) जान सकते हैं, जहां ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

जल्द जानें 24 से 14 कैरेट गोल्ड का रेट

दिल्ली से लेकर मुंबई सर्राफा मार्केट (sarrafa bazaar) तक सोना-चांदी की कीमतें (gold-silver price) बढ़ गईं. आप बिल्कुल भी सोना खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें. मार्केट में 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट (gold price) बढ़कर 76769 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता दिखा. 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव (gold price) बढ़कर 76462 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है.

916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट का प्राइस बढ़कर 70320 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखने को मिला. 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड का भाव 57577 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 44910 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई है.वहीं, मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत बढ़कर 86907 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई.

फटाफट मिस्ड कॉल से जानें सोने की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि सर्राफा बाजार (sarrafa bazaar) में सोना-चांदी का रेट जानना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. ग्राहक घर बैठे मिस्डकॉल देकर भी सोना-चांदी का रेट (gold-silver price) आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 8955664433 नबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद फोन पर मैसेज के जरिए रेट की जानकारी प्रदान की जाएगी.

नकली असली की पहचान कैसे करें?

सर्राफा मार्केट (sarrafa market) में असली-नकली सोने की पहचान आराम से कर सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. असली निशान सोना चुंबकीय नहीं होता है. अगर सोना चुंबई पर चिपक गया तो समझो नकली है. अगर चुंबकी ओर आर्षित नहीं होता तो सोना असली माना जाता ैह.