Vastu Tips For 1 Rupee: प्रत्येक व्यक्ति कि ये चाहत होती है कि उसके जीवन में सदैव खुशहाली और बरकत बनी रहे। इसके लिए वे जितनी हो सके उतनी कड़ी से कड़ी मेहनत भी करता है बावजूद इसके कुछ लोगों को हार के सिवा कुछ भी नहीं मिलता है। ज़ब ऐसी परिस्थिति आती है तो व्यक्ति काफी ज्यादा हिम्मत हार जाता है और फिर से जीवन में कुछ नया करने कि इच्छा तो मानो जैसे पूर्ण रूप से खत्म ही हो जाती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो एक रुपये का सिक्का व्यक्ति के बहुत काम आ सकता है।

1 रुपये का सिक्का आ सकता है बहुत काम

यदि वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो बहुत बार ऐसा होता है कि कुंडली में दोष होने के कारण नाकामी का सामना करना पड़ता है और व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी समेत कई तरह कि समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती हैँ। ऐसे में मात्र एक रुपये का सिक्का व्यक्ति के जीवन कि निराशा को फिर से दूर कर सकता है। ऐसे में जानिए एक रुपये से जुड़े इन खास वास्तु उपायों के बारे में:

भाग्य हो जाएगा जाग्रत

यदि आप भी चाहते हैँ कि आपका भाग्य हमेशा चमकता रहे तो अपने जेब में एक रुपये के सिक्के को रखें मोर के पँख के साथ। ये उपाय आपके भाग्य को पूर्ण रूप से जगाने में काफी ज्यादा असरदार साबित होगा। वहीं, व्यक्ति को सफलता मिलने कि सम्भावना भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी।

आर्थिक समृद्धि जाएगी बढ़ती

आर्थिक तंगी से यदि आप भी पूरी तरह से परेशान हो चुके हैँ तो माँ लक्ष्मी जी के सामने भोर के समय पूजा पाठ करके एक रुपये के सिक्के को चढ़ा दें। शाम तक इस सिक्के को रखे रहने दें फिर उठा के अपने जेब में संभाल कर रख लें। माँ लक्ष्मी जी का नाम लेकर। आप देखेंगे कि हर तरह कि आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

घर में मौजूद गंदगी हो जाएगी दूर

घर में गंदगी और हर तरह कि नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आपको सुबह व शाम रोजाना माँ लक्ष्मी जी के सामने एक रुपये का सिक्का रख के आरती करनी है और प्रार्थना करना है कि भगवान अपनी झोली से थोड़ी सी खुशियाँ भर दें।