नई दिल्लीः नौकरी किए बिना भी आप ठीक-ठाक इनकम कमा सकते हैं. जानकर खुशी होगी कि भारत में अब कई शानदार बिजनेस (business) लोगों के बीच तहलका मचा रहे हैं. बिजनेस (business) भी ऐसे प्रोडक्ट्स का करें जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है. हम आपको एक शानदार बिजनेस (business) के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. क्या आपको पता है कॉटन बड्स (cotton buds) का एक शानदार बिजनेस है.
कॉटन बड्स (cotton buds) की डिमांड मार्केट (demand market) में काफी बढ़ी हुई चल रही है. इस वस्तु को आप मशीन के जरिए तैयार कर सकते हैं जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. बिजनेस (business) को धीरे-धीरे शुरू कर सकते हैं. छोटी मशीनों से इसका आरंभ कर सकते हैं जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. कॉटन बड्स (cotton buds) के दोनों तरफ रुई लगाई जाती है, जिसके बाद इसका इस्तेमाल शुरू होता है.
कॉटन बड्स कैसे बनाएं?
कॉटन बड्स (cotton buds) बनाने के निम्न तरीके हैं जिसके तहत आप मोटी इनकम कर सकते हैं. कॉटन बड्स के जरिए उसकी स्टिक आमतौर पर लकड़ी की तैयार की जाती है. यह ईको फ्रेंडली भी रहते हैं. लकड़ी से बनें स्पिंडल को लेकर आना होगा. इसकी लंबाई 5 सेमी से 7 सेमी होना जरूरी है. मार्केट में बहुत ही मामूली कीमत में यह आराम से मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
इसके बाद आपको कपास यानी रूई की आवश्यकता पड़ेगी. इसे आप स्पिंडल के दोनों पर सिरों पर लगाने का काम किया. आपको रूई भी कम कीमत में मिल जाएगी. बड्स पर दोनों ओर रूझ चिपकाने के लिए आपको एक चिपकाने वाला पदार्थ इस्तेमाल करना होगा. उके दोनों सिरों पर लिया जाएगा. ताकि उस पर चिपकने वाली रूझ मजबूती से चिपक सके.
कॉटन बड्स बिजनेस के लिए कैसे करें आवेदन?
क्या आपको पता है कि कॉटन बड्स (cotton buds) बनाने के लिए आप मेडिकल स्टोर, अस्पताल, टेस्टिंग, लैब्स कॉस्मेटकि प्रोडक्ट्स की दुकानें ब्यूटी पॉर्लर सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग , पेंटिंग मार्केट से बिक्री करने का काम कर सकते हैं. मिनी स्टोर, जनरल, स्टोर जहां बर बहुत से इक्विमेंट आदि की बिकते हैं. यहां पर भी आसानी से बड्स को बिक्री किया जा सकता है.