नई दिल्लीः अगर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की, क्योंकि 1 जनवरी 2025 से शोरूम पर दाम बढ़ने जा रहे हैं. अधिकतर ऑटो कंपनियां (Automobile Company) नए साल से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं. करीब 3 से 4 फीसदी तक गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद भी अगर शोरूम से Maruti Suzuki की कोई गाड़ी 1 लाख रुपये से कम में मिल जाए तो शायद आपको यकीन करना मुश्किल होगा.

वैसे यह बात सौ फीसदी सच है. Maruti True Value शोरूम से पुरानी कारों को बिक्री किया जाता है.यहां कंपनी के नए और पुराने मॉडल (Second Hand Model) की खरीदारी कर सकते हैं. सेकेंड हैंड गाड़ी (Second Hand Car) तो बहुत कम कीमत में भी मिल जाती हैं. वैसे भी देश के अधिकतर बड़े शहरों में Maruti True Value शोरूम हैं, जहां तमाम गाड़ियां बिक्री के मकसद से लिस्ट की जाती हैं. आर्टिकल में नीचे कुछ जरूरी बातें आराम से जान सकते हैं.

सस्ते में खरीदें गाड़ी

अगर आप True Value के शोरूम से सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) की गाड़ी खरीदना चाहते हैं यह बढ़िया ऑप्शंस है. सबसे खास बात कि जो ग्राहक शोरूम पर जाना नहीं चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी गाड़ी के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर अपना शहर चिह्नित करने का अवसर मिलता है.

इससे पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में कितने पुराने मॉडल मिल रहे हैं. यहां गाड़ियों की कीमत कुल 50000 रुपये से शुरू होती है. यहां Alto, Wagon R, Dzire, Swift, Eeco, Celerio, Baleno आदि गाड़ियों के सेकेंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं.

वैसे कंपनी जिन सेकेंड के साथ True Value प्रमाण पत्र दे रही है, उनकी संख्या करीब 2,000 है. सबसे खास बात कि कंपनी गाड़ियों के साथ 6 महीने का वारंटी कार्ड भी देती हैं. ग्राहक आराम से 3 सर्विस भी मुफ्त में करवा सकते हैं.

गाड़ी के सभी कागज खरीदार को मिलेंगे

अगर आप True Value शोरूम से गाड़ी खरीदते हैं तो कागजों को लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कंपनी कार के ट्रांसफर पेपर से लेकर एनओसी और अन्य पेपर्स तक सभी कागज आपको देने का काम करेगी. यहां मारुति की लगभग सभी गाड़ी जैसे, Alto, WagonR, Swift, Dzire, Eeco, Ritz, S-Cross, Baleno, Brezza, Ignish, Celerio, Astar शामिल हैं. आप शोरूम जाकर इन सभी गाड़ियों के पुराने मॉडल खरीद सकते हैं.