नई दिल्लीः सुबह से ही लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं. सर्दी के सितम के बीच भी लोगों अपने तरह से हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे हैं. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी (snowfall) का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान काफी नीचे खिसकता जा रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) ने की मार्ग बाधित कर रखे हैं जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कई जगह तो कुछ मार्ग डायवर्ट कर दिए हैं.
राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहने की उम्मीद है, जहां सुबह से ही विजिबिलिटी (visibility) कम दिख रही है. मनाली और कश्मीर में स्थित पर्यटन स्थलों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई जगह बर्फबारी (snowfall) के साथ कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है.
राजधानी दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बुधवार घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है. यहां धीमी सर्दी हवा ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. ठंड से बचाव को लोग अलाव जलाकर समय बिताने को मजबूर हो रहे हैं.
आईएमडी (imd) के मुताबिक, राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में बुधवार दोपहर के समय हवा की रफ्तार बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना जताई है. धीरे-धीरे घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम होने की संभावना जताई गई है.
कश्मीर में शीतलहर का बढ़ेगा स्तर
कश्मीर में घाटी में लगातार बर्फबारी होने से जिंदगी जम गई है. पहाड़ों पर चारो तरफ बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही है. बर्फबारी (snowfall) के चलते सैलानियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. मौसम विभा ने आगे भी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान माइनस में जा सकता है.
कुछ स्थानों पर तो तापमान जमावबिंदु से नीचे चल रहा है. 1 से 2 जनवरी को वेस्टन डिस्टर्वेंस के चलते कई स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है. तीन से छह जनवरी तक इसके प्रभाव से मध्यम से तेज बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
यहां पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
आईएमडी (imd) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में करीब 50 जिलों में मैक्सिमम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट देखने को मिल सकती है. यूपी में कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं, यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना जताई है.