Vastu Tips: आज हम आपको उत्तर दिशा से जुड़े इन विशेष बातों के बारे में बतायेंगे, जो कि बहुत ही ज्यादा काम कि साबित हो सकती हैँ। क्या आपको पता है कि कौन सी ऐसी दिशा है जहाँ पर खिड़की बनवाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।
यदि नहीं पता तो हम आपको बताते हैँ कि दरअसल उत्तर कि दिशा होती है, जिस ओर खिड़की बनवाना बहुत ही ज्यादा फालदायी होती हैँ। इस ओर खिड़की होने से सभी तरह कि आर्थिक समस्या से लेकर सेहत से जुड़ी समस्यायों तक दूर हो जाती हैँ।
उत्तर दिशा कि सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि इसे धन के देवता कुबेर जी कि दिशा भी कहा जाता है। इस दिशा कि ओर खिड़की का निर्माण करवाने से धन से जुड़ी प्रत्येक समस्या दूर हो जाती है। साथ ही आर्थिक तंगी भी काफी हद तक दूर हो जाती है। उत्तर दिशा कि ओर न केवल खिड़की बनवाना शुभ होता है बल्कि इसे खोल कर भी सुबह और शाम के समय तक रखना चाहिए।
ध्यान दें कि इस दिशा कि ओर बनाएँ खिड़की
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो भूल कर भी दक्षिण दिशा कि ओर खिड़की नहीं बनवाना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि दक्षिण दिशा यमराज कि होती है और इसलिए इसे काफी ज्यादा अशुभ भी माना जाता है। ऐसे में यदि इस ओर खिड़की बनवाते हैँ तो काफी ज्यादा अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैँ।
हमेशा घर के इस ओर बनवाएं खिड़की
यदि घर बनवाने कि उत्तम दिशा कि बात करें तो उत्तर कि दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। वहीं, घर के मेन डोर में खिड़की बनवाने से सदैव माहौल काफी ज्यादा उत्तम रहता है। साथ ही किसी भी तरह कि आर्थिक समस्या नहीं होती है। घर बनवाते समय ध्यान दें कि अगर उत्तर कि दिशा खाली है या इस ओर जगह है तो उत्तर दिशा कि ओर ही खिड़की बनवाएं। इसके अलावा अपनी इच्छानुसार भी आप इस दिशा कि ओर खिड़की बनवा सकते हैँ। पश्चिम दिशा को भी शास्त्रों में शुभ माना गया है।
ऐसा करने से हर प्रकार कि नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और घर में एक तरह का पॉजिटिव माहौल बना रहेगा।