नई दिल्लीः एक जनवरी के साथ आज नए साल 2025 का आगाज हो चुका है, जिसके चलते हर जगह जश्न का माहौल बना हुआ है. क्या आपको पता है कि आज से कुछ बड़े नियमों में भी बदलाव होने वाला है. कुछ समय पहले जो नियम कायदे बनाए गए थे, उन्हें आज से लागू किया जाएगा जिसका असर सीधा आम लोगों की जेब पर होगा.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम कम्युनिकेशन ने कुछ नए कानून बनाने का काम किया था. इनमें कुछ साल 2024 में ही लागू कर दिए गए थे, लेकिन अब कुछ कानून अब नए साल पर लागू होने वाले हैं. टेलीकॉम एक्ट में शामिल नियमों को सभी कंपनियों को अनिवार्य से रूप से फॉलो करने की जरूरत होगी. इन नियम कायदों के को लागू करने के पीछे डॉट का मकसद टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस में काफी सुधार करना है.

1 जनवरी से नए नियम होंगे लागू

लोगों के लिए 1 जनवरी 2025 नए नियमों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. 1 जनवरी 2025 से राइट ऑफ वे रूल लागू हो रहा है. इसे सितंबर में टेलीकॉम एक्ट शामिल किया गया था, लेकिन इस नियम को प्रभावी रूप से आज से लागू होने वाला है. ट्राई ने कहा कि सभी कंपनियों को इन नियमों को पूरी तरह से फॉलो करने की जरूरत होगी. आप पहले नए नियमों के बारे में विस्तार से जान लें.

जानिए नए नियम क्या?

नए नियमों के अनुसार, कंपनियो को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करने की जरूरत होगी. इस बीच dot ने कहा कि सभी कंपनियों के नए नियम एक जनवरी से लागू हैं. राइट ऑफ वे नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में सहायता मिलने वाली है.

नया नियम बताता है कि jio, airtel, voda, bsnl जैसी टेलीकॉम कंपनियां किस शहर और कस्बे में नए टावर स्थापित कर सकती हैं. जानकारी दी गई कि नए टावर लगाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को ज्यादा तामझाम नहीं करना होगा. पहले मोबाइल टावर लगाने के लिए कंपनियों को कई जगह से परमिशन लेनी पड़ती थी. नए नियम लागू होने से एक जगह से परमिशन मिल जाएगी.