Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार आज हम आपको ये बतायेंगे कि पर्स में कौन सी महत्वपूर्ण चीजें रखना जरूरी हैँ और कौन सी चीजों को नहीं। दरअसल, वास्तु के मुताबिक मानें तो कुछ चीजें ऐसी बताई गई हैँ जिन्हें यदि आप पर्स में रखते हैँ तो हर प्रकार कि नकारात्मक ऊर्जा लगभग खत्म होती जाती है और घर में केवल पॉजिटिविटी का माहौल ही रेहता है। वहीं, इन्हें अपनाने से खास बात ये है कि काफी हद तक पैसों कि बचत भी होती है और आर्थिक तंगी दूर होती चली जाती है।

वास्तु के मुताबिक पर्स में बिन काम कि चीजों को भर कर नहीं रखना चाहिए, क्युंकि ये नेगेटिविटी को बढ़ाने का कार्य करती हैँ। पर्स जितना खाली होगा उतना ही शुभ माना जाता है। साथ ही कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी जी कि कृपा उतनी ही बरसेगी। अपने पर्स में एक तस्वीर माँ लक्ष्मी जी कि तो अवश्य रखनी ही रखनी चाहिए ताकि उनका आशीर्वाद और कृपा सदैव आपके ऊपर बरसता रहे। यदि माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती रही तो आपका पर्स सदैव भरा हुआ ही रहेगा और कभी भी किसी तरह कि आर्थिक तंगी या समस्या नहीं होगी।

तस्वीर के अलावा अगर आप पर्स में एक श्री यँत्र रखते हैँ तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। श्री यँत्र नेगेटिविटी को दूर करने में काफी हद तक असरदार होता है।

पर्स से जुड़ी इन अहम बातों का खास तौर पर रखें ध्यान

पर्स में कभी भी अपने बच्चों या पूर्वजों कि तस्वीरों को न रखें क्युंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। इसमें हमेशा देवी देवता कि एक छोटी सी तस्वीर को ही रखें।

पर्स में पैसों को इस तरह से रखें ताकि वे कटे फटे न और सदैव माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो।

किसी भी पुराने बिल को भी अपने पर्स में न रखें।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि सिक्कों और नोटों  को अलग अलग करके रखें, एक साथ कर के कभी न रखें।

माँ लक्ष्मी के संग यदि गणेश भगवान कि तस्वीरों को भी रखते हैँ तो भी शुभ होता है। क्युंकि ये भी कृपा बरसाते हैँ।