Vastu Tips: अगर आप भी वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो आपको भी पता होगा कि इसमें एक से बढ़ कर एक वास्तु उपायों के बारे में डिटेल में बताया गया है, जिसे यदि आप जान लेते हैँ तो जीवन से जुड़ी कई सारी गंभीर समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती हैँ। बस ऐसे में ही आज हम आपको वास्तु से जुड़े इन खास उपायों के बारे में डिटेल में बतायेंगे। ये उपाय इतने आसान से हैँ कि बस इन्हें आपको अपने घर के मुख्य द्वार में अपनाना होगा और आप देखेंगे कि जीवन से जुड़ी कई समस्याएं लगभग खत्म हो जाएंगी।
वास्तु के ये उपाय हैँ बेहद खास:
यदि आप आर्थिक तंगी का शिकार हो रखें हैँ तो ये वास्तु उपाय बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैँ। दरअसल, आपको बस करना ये होगा कि घर के बाहर एक छोटी सी पोटली को लटका देना होगा नमक और चीनी भर कर। यदि नमक और चीनी भरकर आप शनिवार के दिन इसे लटका देंगे तो धीरे – धीरे वास्तु से जुड़ी ढेरों दिक्क़तें आप देखेंगे कि लगभग खत्म हो गई हैँ।
किस प्रकार से लटकाना है ये पोटली जान लें:
यदि ज्योतिष शास्त्र या वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो शनिवार का दिन इसे लटकाने के लिए सबसे ज्यादा फालदायी और शुभ है। इसके लिए आपको करना भी कुछ नहीं है बस एक छोटी सी पोटली लेनी है और इसमें नमक और चीनी बराबर कि मात्रा में भर कर लटका दें। आप देखेंगे कि आर्थिक तंगी कैसे धीरे धीरे करके दूर होती चली जाएगी।
ये मिलते हैँ फायदे:
यदि आप सही तौर पर और शुभ मुहूर्त के दिन इसे लटकाते हैँ तो हर प्रकार कि आर्थिक तंगी से आपको आराम मिलेगा। पैसों से जुड़ी सभी तरह कि समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। वहीं, नमक और चीनी के पोटली को लटकाने से भौतिक सुखों कि भी प्राप्ति होगी।
न केवल ये उपाय आर्थिक तंगी को मजबूत करेगा बल्कि जीवन में आने वाली कई समस्यायों को पहले से ही पूर्ण रूप से जड़ से खत्म कर देगा। वहीं, बीमार रहते हैँ तो ये समस्या भी लग भग खत्म हो जाएगी।