Vastu Tips For Salt: हर एक व्यक्ति की ये चाहत होती है की उसका भी खुद के नाम का एक घर हो जिसकी डेकोरेशन खूबसूरती से की गई हो। अपने अनुसार तो लोग घर की अच्छे से डेकोरेशन करते हैँ, लेकिन फिर भी वे वास्तु दोष के शिकार हो सकते हैँ। एक बार वास्तु दोष लग जाने पर दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ और व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई गंभीर समस्याएं एक के बाद एक आना प्रारम्भ हो जाती हैँ। ऐसे में यदि वास्तु दोष को दूर करना हो तो घर में रखा नमक बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकता है, जिसके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
घर में नेगेटिविटी को दूर करने में नमक कर सकता है मदद
अगर घर में लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति रहती हो या आपके घर में हर छोटी – छोटी बातों में लड़ाई झगड़ा हो रहा हो तो भी वास्तु दोष लग सकता है। इसे ठीक करने के लिए बस पोंछे के पानी में आपको एक – दो चम्मच नमक मिलाना है और अच्छे से सफाई कर लेनी है।
नमक के साथ मिलाएं इस मसाले को भी
लड़ाई झगड़े के साथ – साथ अगर आपकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती जा रही है तो नमक के साथ एक चुटकी हल्दी मिला कर पानी में मिलाएं और पूरे घर में पोंछा लगाएं। आप देखेंगे की कुछ समय के बाद आर्थिक समस्या किस तरह से दूर हो जाएगी।
धन के देवता कुबेर जी को इस तरह से करें खुश
धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी को यदि आप खुश करना चाहते हैँ तो नमक के साथ अपने घर के अलग अलग कोनों में इलायची को रख दें। घर के प्रत्येक कोनों में हर शुक्रवार के दिन आपको ये कार्य करना है। कुछ दिनों के बाद से ही फल मिलना शुरू हो जाएंगे।
शादी शुदा जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
अगर आपकी नई – नई शादी हुई है और मन मुटाव बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है तो नमक के एक टुकड़े को तकिया के नीचे रोज रख के सोएं। देखेंगे की किस तरह से लड़ाई झगड़े की समस्या दूर हो जाएगी