Vastu Tips For 2025: अगर आप वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो घर के मध्य भाग को ‘ब्रह्मा जी’ का स्थान भी कहा जाता है। खास तौर पर इस स्थान में ब्रह्मा जी का एक खास प्रकार का महत्व दे रखा गया है। इसके पीछे का कारण होता है की ये घर का मुख्य स्थान होता है। इसलिए इसलिए स्थान को घर के मुख्य ऊर्जा का द्वार भी कहते हैँ।
अब आप समझ ही गए होंगे की घर के मुख्य द्वार में साफ सफाई सही तरह से होना कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है। वहीं, घर की मुख्य दिशा यानि की मध्य की दिशा का खाली होना भी अति आवश्यक होता है। ये जगह खाली रहनी चाहिए और इसमें कुछ भी भारी वस्तुएं जैसे की फर्नीचर या वुड के बॉक्स के जैसी चीजें रखी हुई नहीं होनी चाहिए।
ऐसे में अगर आप भी सुखद परिणामों को प्राप्त करना चाहते हैँ तो साल 2025 के पहले महीने यानि की जनवरी में ही ये कार्य जरूर करें। ताकि आपकी झोली में खुशियाँ ही खुशियाँ भर जाएँ।
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र दोनों में ही इस बात का जिक्र किया गया है की घर का मध्य भाग यानि की ब्रह्मा स्थान साफ सुथरा तो होना ही चाहिए साथ ही इस स्थान को खाली भी होना चाहिए। इस जगह को खाली यदि रखते हैँ तो ब्रह्मा जी की कृपा प्राप्त होती है।
घर के मध्य भाग में करें ये काम
ये तो हमने आपको पहले भी बताया की घर के मध्य भाग को ब्रह्मा जी का स्थान कहा जाता है। इसका सीधा अर्थ होता है की इस ओर देवी देवता ही वास करते हैँ। ऐसे में अगर आप भी उनकी कृपा पाना चाहते हैँ तो घर के मध्य भाग में धूप बत्ती, घी का दिया जला के रखें। इस जगह को आप जितना सुगन्धित रखेंगे उतनी कृपा प्राप्त होगी।
ब्रह्मा स्थान में इन अहम बातों को रखें ध्यान में
जो भी आपके घर के ब्रह्म स्थान में वहां फर्नीचर, भारी सामान, इलेक्ट्रिकल आइटम्स को भूल कर भी न रखें। इस स्थान का साफ सुथरा और प्रॉपर तरह से क्लीन होना अति आवश्यक है। वहीं, मध्य भाग में लाइट को भी जरूर जला के रखें। ताकि चारों ओर उजियारा फैला रहे। साथ ही हर तरह की नेगेटिविटी दूर हो जाए।