Vastu Tips For Money: नया साल यानि कि 2025 शुरू हो चुका है। नए साल को लेकर सभी का ये विचार रहता है कि ये साल प्रगति और जीवन में समस्यायों को दूर करने का हो। वहीं, परिवार में खुशहाली, आपसी प्रेम और सुख शांति बनी रहती है। ऐसे में यदि आप भी हर तरह कि समस्यायों को दूर करना चाहते हैँ तो ये आसान से वास्तु उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैँ। जिनके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए।
आर्थिक दिक्क़तों को दूर करने के लिए करें ये उपाय
यादि नए साल में धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैँ तो आज ही अपनी तिजोरी के भीतर एक कटोरी गंगा ज़ल को भरकर जरूर रखें। क्युंकि न केवल बुरी शक्तियों का विनाश होगा बल्कि माँ लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
माँ लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए करें ये काम
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो आप भी जीवन में से आर्थिक समस्या को दूर करना चाहते हैँ तो शाम के समय माँ लक्ष्मी जी के आगमन के लिए घी का दीपक मुख्य द्वार में रोज जला के रखें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन कि वर्षा होगी।
ये उपाय भी है बहुत कारगर
अपने जीवन से और घर से हर तरह कि आर्थिक समस्या को दूर करना चाहते हैँ तो ईशान कोण कि ओर एक तुलसी जी के पौधे को जरूर रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद कि प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु जी हर कष्ट को दूर कर लेते हैँ।
माँ लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए ये उपाय आएंगे काम
नए साल यानि कि 2025 में इस बात पर गौर करें कि माँ लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए घर में मौजूद सभी टूटे फूटे सामान को बाहर करें। इसके अलावा उत्तर दिशा कि ओर लक्ष्मी माँ कि तस्वीर को स्थापित करें। इसके अलावा अगर भगवान विष्णु जी के साथ भी घर के उत्तर दिशा कि ओर प्रतिमा को स्थापित करते हैँ तो भी जीवन में प्रगति होना तो तय है।