Vastu Tips: सनातन धर्म में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समृद्धि और उन्नति के प्राप्ति के लिए कई सारी बातें बताई गई हैँ। जिन्हें अपनाने से जीवन की प्रत्येक समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती हैँ साथ ही व्यक्ति को तरक्की की प्राप्ति होती है। वहीं, वास्तु में ये भी बताया गया है की किस तरह से आर्थिक तंगी मज़बूत कर सकते हैँ और धन कमाने के नए जरिया को भी ढूंढ सकते हैँ।
वास्तु के अनुसार ही बताई गई बातों का जिक्र करेंगे जिसके अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी का शिकार होंगे या कर्ज में डूबे होंगे तो ये उपाय बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होंगे।
ऐसे में आप भी कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इन खास उपायों के बारे में जानिए:
विधि विधान से करें धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा
वास्तु शास्त्र में दरअसल दक्षिण दिशा को बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। ये दिशा धन की भी होती है इस बात का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में यदि आप धन प्राप्त करना चाहते हैँ या कर्ज से मुक्ति चाहते हैँ तो दक्षिण दिशा की ओर माँ लक्ष्मी जी या कुबेर जी की तस्वीर को स्थापित कर सकते हैँ। वहीं, इस ओर सुबह ओर शाम के समय घी के दीपक जला के रखने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है और शनि देव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
पीपल के पेड़ की करें पूजा
शुक्रवार और शनिवार का दिन खासतौर पर वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खास प्रकार का महत्व रखता है। कर्ज मुक्ति के लिए इन दोनों ही प्रातः काल उठ के स्नान करके ज़ल चढ़ाने से हर प्रकार की समस्या दूर हो जाती है। वहीं, व्यक्ति कर्ज से भी मुक्त हो जाता है।
इस ओर होनी चाहिए तिजोरी की दिशा
यदि वास्तु के जानकारों के अनुसार मानें तो धन की अलमारी को उत्तर दिशा की ओर रखने से तिजोरी हमेशा भरी रहती है और कभी खाली नहीं होती। वहीं, माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी इस ओर प्राप्त होता रहता है क्युंकि उत्तर दिशा धन की तिजोरी रखने के लिए शुभ मानी जाती है।
मंगलवार के दिन लौटाएं कर्ज को
यदि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कर्ज चुकाने के लिए सबसे ज्यादा शुभ दिन मंगलवार का दिन माना जाता है। ऐसे में हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करके ही कर्ज वापस करें। भगवान की कृपा से फिर कर्ज लेने की नौबत कभी नहीं आएगी।