Vastu Tips For New Year: नया साल ( New Year 2025) कि शुरुआत हो चुकी है और आज पहला दिन है। ऐसे में अगर आप भी नए साल को स्पेशल बनाना चाहते हैँ तो वास्तु शास्त्र में कुछ खास तरह के उपायों के बारे में बताया गया है। अगर इन उपायों को आप अपना लेते हैँ तो जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर हो जाती हैँ, साथ ही पॉजिटिव एनर्जी ही घर में बनी रहती है। वहीं, वास्तु के मुताबिक अपने घर में इन पौधों को जरूर लगाएं, ताकि जीवन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएँ।
हरसिंगार के पौधे को जरूर लगाएं
नए साल को स्पेशल बनाना चाहते हैँ और साल 2025 में हर तरह कि समस्या से दूर रहना चाहते हैँ तो घर में हरसिंगार के पौधे को जरूर लगाएं। इस पौधे को घर में लगाने से हर तरह कि नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है साथ ही पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती जाती है।
तुलसी जी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी जी के पौधे को एक खास प्रकार का महत्व दे रखा गया है। ये भी कहा जाता है कि जिस भी घर में तुलसी जी का पौधा होता है वहां पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। साथ ही नेगेटिव एनर्जी हर तरह कि खत्म हो जाती है। लेकिन एक खास बात को ध्यान में रखें कि दक्षिण दिशा कि ओर इस पौधे को न रखें नहीं वरना आर्थिक रूप से दिक्क़तें हो सकती हैँ।
बेलपत्र का पौधा
महादेव यानि कि भगवान शिव जी को बेल पत्र का पौधा बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में मान्यता है कि जिस भी घर में बेल पत्र का पौधा लगाया जाता है वहां भगवान भगवन भोलेनाथ जी का आशीर्वाद जीवन भर के लिए बना रहता है। साथ ही जीवन में अगर किसी प्रकार कि समस्या आने वाली होती है तो भगवान शिव जी पहले ही हर लेते हैँ। दक्षिण दिशा को छोड़ के आप इसे किसी भी ओर लगा सकते हैँ।
केले का पौधा
केले का पौधा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसलिए तो भगवान शिव जी को प्रशन्न करने के लिए केले चढ़ाया जाता है। ऐसे में अगर नए साल में भगवान शिव जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैँ तो केले के पौधे को घर पर जरूर लगाएं।