Vastu Tips: आज हम आपको बतायेंगे कि वास्तु के अनुसार जिस घड़ी को कलाई में पहनी जाती है वे कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। वैसे ज्यादातर आपने भी देखा होगा या ध्यान दिया होगा कि जिस घड़ी को हम कलाई में पहनते हैँ उसे उतार कर अपने तकिया के नीचे या इधर उधर रख देते हैँ।
पर शायद वे लोग इस बात ये वाकिफ नहीं होते हैँ कि वास्तु के मुताबिक घड़ी को तकिया के नीचे रखना या इधर उधर फेंक देना बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। इससे अशांति बढ़ सकती है। साथ ही वास्तु से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैँ।
दरअसल, घड़ी को आस पास रख के इसलिए भी नहीं सोना चाहिए क्युंकि इससे इलेक्ट्रिकल तरंगे निकलती है जो कि सेहत के साथ दिमाग़ के लिए भी हार्म फुल होती हैँ। इतना ही नहीं दिल कि सेहत के ऊपर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। वही, पूरे घर में नेगेटिव माहौल उत्पन्न हो जाता है। ये घड़ी पूर्ण रूप से विचारों को नेगेटिव बना देती है।
वहीं, वास्तु के मुताबिक घड़ी एक अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में किसी भी प्रकार के वास्तु दोष को दूर करने में ये सक्षम होती है, लेकिन अगर ध्यान नहीं दिया जाता है तो ये वास्तु दोष का एक प्रकार से बहुत बड़ा कारण भी बन जाती है। एक घड़ी को ठीक करके आप वास्तु दोष को काफी हद तक ठीक कर सकते हैँ।
यदि दीवार वाली घड़ी कि बात करें तो वास्तु के मुताबिक गोल या चौकोर शेप कि घड़ी लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इससे व्यक्ति को कई तरह के शुभ लाभ मिलते हैँ। इतना ही नहीं आर्थिक तंगी भी दूर करने में ये काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैँ।
ऐसे में अगर आप किसी तरह कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे हों या इससे निजात पाना चाहते हों तो घर में एक गोल या चौकोर शेप कि घड़ी जरूर लगाएं, क्युंकि ये वास्तु दोष को दूर करने में कारगर साबित होंगे। वहीं, लक्ष्मी जी कि कृपा चाहते हैँ तो ऐसी घड़ी लेकर के उत्तर कि दिशा कि ओर लगा दें जिसमें लक्ष्मी माँ कि प्रतिमा भी बनी हो।