नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में स्कूटर (Indian Market Scooter) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उतावलापन देखने को मिलता है. आज हम आपको Suzuki Access 125 स्कटूर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इस स्कूटर के 4 वेरिएंट हैं जो सड़कों पर धमाल मचाने का काम कर रहे हैं.
इसे कुल 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान (Finance Plan) पर खरीदारी करने का सुनहरा अवसर ले सकते हैं. डाउन पेमेंट (Down Payment) के बाद हर महीना किस्त जमा करनी होगी. स्कूटर के फीचर्स भी एकदम आकर्षक हैं जो लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. स्कूटर करीदना चाहते हैं तो पहले फाइनेंस प्लान की डिटेल जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
Suzuki Access 125 स्कटूर की खासियत
भारतीय सड़कों पर गदर मचाने को तैयार Suzuki Access 125 को कुल 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 80,700 रुपये से लेकर 91,300 रुपये तक निर्धारित है. इस वेरिएंट में 124 सीसी का इंजन शामिल किया गया है. 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक निर्धारित है. इसकी सीधी टक्कर सेलिंग होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस जुपिटर 125 से होनी है.
Suzuki Access 125 Drum भी मचाएगा गदर
Suzuki Access 125 ड्रम वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 94,250 रुपये तक निर्धारित है. इसे कुल 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं. फिर 74,250 रुपये का लोन मिल जाएगा. स्कूटर में आपको 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर 2,396 रुपये EMI भरने की जरूरत होगी. यह ईएमआई 36 महीने तक चुकानी पड़ेगी. वेरिएंट पर 3 साल में 12,000 रुपये का ब्याज मिल जाएगा.
Suzuki Access 125 Disc को भी प्लान पर खरीदें
Suzuki Access 125 डिस्क वेरिएंट की ऑन-रोड की कीमत की बात करें तो 1.03 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसे 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. फिर बाकी बचे हुए 83,000 रुपये का फाइनेंस प्लान करा सकते हैं. 3 साल कराते हैं और ब्याज दर 10 प्रतिशत रहता है. हर महीना तीन साल तक 2,678 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी. करीब 13,500 रुपये का ब्याज जमा करने की जरूरत पड़ेगी.