नई दिल्लीः साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर की शाम सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी देखने को मिली जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वैसे ज्वेलर्स की शूप पर ग्राहकों की भीड़ भी लगी रही. अगर आप सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो फिर कतई भी समय खराब ना करें. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price) बढ़कर 76162 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी है.
इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price) में इजाफा देखने को मिला है. अगर आपने सोना (Gold) खरीदने में देरी की तो फिर मौका चूक जाएंगे. इसलिए जरूरी है कि आप गोल्ड खरीदने में बिल्कुल भी समय खराब ना करें. सभी कैरेट वाले सोने की कीमतों (Gold Price) को जान सकते हैं.
जानिए सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत
नए साल से एक दिन पहले सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमत बढ़कर 76162 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) बढ़कर 75957 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी. सर्राफा मार्केट (Sarrafa Market) में 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस (Gold Price) बढ़कर 69764 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.
750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) इजाफे के साथ 57122 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) बढ़कर 44555 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) की बात करें तो बढ़कर 86017 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. यह बढ़ोतरी मंगलवार की शाम में देखने को मिली है.
सोमवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट?
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गोल्ड की कीमत (Gold Price) आज के अपेक्षा ज्यादा रही थी. 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 76194 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 75889 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती नजर आई थी. 22 कैरेट वाले सोने का रेट 69794 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी.
18 कैरेट गोल्ड का रेट 57146 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था. मार्केट में 14 कैरेट सोने का प्राइस 44574 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम की बात करें तो 87175 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.