नई दिल्लीः साल 2024 का आज आखिरी दिन है, यानी कुछ ही घंटे बाद अब नया वर्ष शुरू होने वाला है. साल 2025 ऑटो कंपनियों (Automobile Company) के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने की संभावना है. इसकी वजह कि जनवरी महीने में कुछ गाड़ियों की लॉन्चिंग होने जा रही है, जो लोगों के बीच तहलका मचाने का काम कर सकती है. मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा तक अपनी गाड़ियों की लॉन्चिंग करने वाली है.
इन कंपनियों की गाड़ियों को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. इन गाड़ियों के फीचर्स और कीमत भी आम लोगों के बजट में रहने की उम्मीद है. हालांकि, गाड़ियों से संबंधित जरूरी बातें आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
Maruti की Eletric Car बनेगी पसंद
क्या आपको पता है कि Maruti की Electric Car का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, जो अब खत्म हो हो सकता है. चर्चा है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है. Maruti e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगाने का काम किया गया है.
इसमें 49kWh का बैटरी पैक भी शामिल किया गया है. इस मोटर से 142bhp और 189 Nm का टॉर्क मिलता है. यह गाड़ी 61kWH के बड़े बैटरी पैक के सात भी आ सकती है. इसकी कीमत 24 लाख रुपये तक रह सकती है.
Mahindra New Bolero मचाएगी गर्दा
महिंद्रा नई बोलेरो के साथ सन 2025 का स्वागत करने को तैयार है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी कोक 23 जनवरी 2025 को लॉन्च होने की संभावना जताई है. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो 9 से 11 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इस सेवन सीटर गाड़ी में प्रीमियम केबिन स्पेस दिया है. गाड़ी में सुरक्षा के लिहाज से डुअल एयरबैग्स भी दिए गए हैं. इसमें देखना होगा कि नई बोलेरो में कौन कौन से आधुनिक फीचर्स मिलते हैं.
Tata Sierra भी करेगी धमाका
जानकर खुशी होगी कि टाटा सिएरा के पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट 4*4 मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. यह मॉडल टाटा कर्व की तरह काफी पसंद किए जाने की संभावना है. पहले मॉडल मार्केट में धमाल मचाने का काम करेगा. इसके बाद सिएरा के ICE वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा जा सकता है. टाटा सिएरा और हैरियर ईवी गाड़ियों के साथ भारत में मोबिलिटी शो में पेश होने की संभावना है.