नई दिल्लीः अगर आपका बच्चा मध्य प्रदेश बोर्ड के तहत पढ़ाई कर रहा है तो फिर खबर उनके लिए बहुत ही कीमती साबित होने वाली है. अब एमपी बोर्ड (mp board) ने एक बड़े नियम में बदलाव कर दिया है. अगर आपका बच्चा इंटरमीडिएट में है तो फिर किसी विषय में बदलाव नहीं हो सकेगा. छात्रों ने जिन विषयों में 11वीं क्लास में पढ़ाई की बारहवीं में भी वही पढ़ना होगा.

12वीं कक्षा में कोई विषय कठिन लगता है तो बदलने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए आपको कोई विषय कठिन लगता है तो 11वीं कक्षा में ही बदल लें. एमपी बोर्ड (mp board) की तरफ से इस संबंध में जरूरी नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है. बोर्ड ने बताया कि 11वीं के विषय ही इंटरमीडिएट में पढ़ने होंगे.

अगर स्कूल स्तर पर कोई विषय गलती भरा गया तो उसमें संशोधन किया जा सकेगा. इसके लिए भी बोर्ड की तरफ 31 दिसंबर तक का समय दिया है, यानी आज आखिरी दिन है. बोर्ड ने सख्ती करते हुए कहा कि अगर स्कूटर स्तर पर विषय बदलने की कोशिश की तो प्रिसिंपल पर एक्शन लिया जाएगा.

बदलाव कराने को भरनी पड़ेगी फीस

मध्य प्रदेश माध्यमि शिक्षा मंडल की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर बड़ी जानकारी दी गई है. परीक्षा से पहले त्रुटि सुधार करने के लिए 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से फीस जमा करने की जरूरत होगी. त्रुटि सुधार ऑनलाइन मोड में करने का काम कर सकते हैं. इस सुधार के अंतर्गत स्कूलों के छात्रों का 11वीं रिजल्ट और एक घोषणा पत्र एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की जरूरत होगी.

इससे यह तय किया जाएगा कि किन सब्जेक्ट को बदला गया है. जिन विषयों की पढ़ाई 11वीं में की थी, उनकी डिटेल्स mpbse.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं.

जानिए कब होगी बोर्ड परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें को एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 2025 से आयोजित होंगी. 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 24 मार्च 2025 चलेंगी. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल के अनुसार, दोनों क्लासेस की परीक्षाएं एक पाली में आयोजित कराई जाएंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे चलेगी. बोर्ड ने अभी 5वीं, 8वीं कक्षा का टाइमटेबल भी जारी कर छात्रों को जानकारी दी है.