नई दिल्लीः साल 2024 का आज आखिरी दिन है, कल यानी बुधवार से नव वर्ष का आगाज होने वाला है. नए साल को हर इंसान अपने स्तर से सेलिब्रेट करता है. नए साल के पहले महीने जनवरी में आपका बैंक का कोई काम है तो समय से निपटाएं. कभी पता चले की आप बैंक गए और ताला लगा मिले. जनवरी महीने में 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर पूरे 15 दिन बंद रहने वाले हैं. वैसे भी बैंक में हर रविवार का अवकाश पहले से ही निर्धारित रहता है. दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहता है. इस महीने में गुरु गोबिंद सिंह जयंती से लेकर मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व होने हैं. इसलिए जनवरी में अवकाश की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
जानिए कौन जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट?
क्या आपको पता है कि बैंक छुट्टियों का कैलेंडर आरबीआई की तरफ से जारी किया जाता है. इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय, दोनों तरह के छुट्टियां शामिल रहती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर देशभर बैंक बंद रहते हैं। क्षेत्रीय अवकाश में सिर्फ संबंधित राज्य या क्षेत्र की बैंकों में छुट्टी दी जाती हैं. अगर जनवरी 2025 की बात करें, तो आरबीआई की छुट्टी लिस्ट के अनुसार, 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. देशभर के सभी 15 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं.
जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
1 जनवरी 2025 (बुधवार): नए साल के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
6 जनवरी 2025 (सोमवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर पंजाब सहित कुछ प्रदेशों में अवकाश रहने वाला है.
11 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार को दैशभर में बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है.
13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी त्योहार के अवसर पर पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
14 जनवरी 2025 (मंगलवार): संक्रांति और पोंगल के चलते तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में बैंकिंग का अवकाश रहने वाला है.
15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु, टुसू पूजा के चलते पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलब्ध कई राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा.
25 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने के चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं.
26 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इस दिन गणतंत्र दिवस पर अवकाश रहेगा.
30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सोनम लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहने वाला है.