नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में अधिकतर ऑटो कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) का उत्पादन बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. ऑटो कंपनियों (Auto Company) का मकसद बिक्री को बढ़ाना है. वैसे भी लोग अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Veriant) की खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. क्या आपको पता है कि भारत की नामी कंपनी Tata Motors भी अब Nano Electric को नए अंदाज में लॉन्च करने वाली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों की मानें तो इस गाड़ी को जुलाई 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके फीचर्स एकदम युवाओं की पहली पसंद बनने की संभावना जताई गई है. सबसे खास बात की Tata Nano Electric की कीमत भी बजट में रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.

Tata Nano को किया गया था पसंद

आपको पता होगा तत्कालीन टाटा कंपनी के प्रमुख रहे रतन टाटा की उपज से Tata Nano को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत भी बहुत कम कीमत. मात्र 1 लाख रुपये में Tata Nano गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सके हैं. बड़े स्तर पर इस गाड़ी को लोगों का सपोर्ट मिला.

गांव में बाइक खरीदने वाले लोगों ने Tata Nano की जमकर खरीदारी की. किसी वजह के चलते कंपनी ने अचानक ही इसके उत्पादन पर रोक लगा. इसके बाद से अब फिर Tata Nano को अब Electric अवतर में लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है.

Tata Nano Electric के फीचर्स होंगे आकर्षक

जानकर खुशी होगी कि Tata Nano Electric के फीचर्स एकदम गजब रहने वाले हैं. इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित होने की संभावना है. नैनो ईवी में कथित तौर पर एक अपग्रेडेड 624cc इलेक्ट्रिक मोटर शामिल की गई है. दक्षता के नैनो की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए बेहतर परफॉर्मेंस देने का काम करती नजर आएगी. गाड़ी में 17.1kWh बैटरी पैक शामिल किया जा सकता है. इसकी रेंज 220 किमी तक रह सकती है.

Note: जानकारी के लिए बता दें कि Tata Nano Electric की लॉन्चिंग की खबर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के आधार पर पब्लिश की गई है. Timesbull.com ने मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, ही यह आर्टिकल लिका है. हमारा मकसद लोगों को जानकारी देना है. किसी को असमंजस में डालना नहीं है.