नई दिल्लीः सिक्के बेचकर भी आप तगड़ी इनकम प्राप्त कर सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. वैश्विक बाजार में (International market) में पुराने नोट और सिक्कों की मांग (old note and coin market) काफी अधिक चल रही है. यहां कई संस्थाओं के माध्यम से लाखों रुपये में बिक्री कर सकते हैं. 1 रुपये के नोट की मांग काफी है, जिसे 6 लाख रुपये तक में बिक्री कर सकते हैं.
इंडिया में 1 रुपये के नोट की बिक्री करके मालमाल बनने का सपना साकार कर चुके हैं. ऐसे मौके समय समय पर आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अब भी 1 रुपये के नोट 6 लाख रुपये तक में बिक्री करने की बात कही जा रही है. नोट की बिक्री करने का मौका आपने निकाल दिया तो फिर पछतावा करने की जरूरत होगी.
जानिए एक के नोट की खासियत
वैश्विक बाजार (International Market) में 1 के नोट की सेल करने से पहले कुछ खासियत को जान सकते हैं. यह नोट पर ब्रिटिश हुकूमत के दौरान का होना चाहिए. नोट के ऊपर पूर्व गर्वनर जो डब्ल्यू के सिग्नेचर होने जरूरी है. नोट 1935 में जारी यानी 90 साल पुराना होने की जरूरत है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Coin Bazaar और Quikr पर बिक्री करने का काम कर सकते हैं.
यह नोट इतना दुर्लभ और ऐतिहासिक है कि दाम 6 लाख रुपये तक है. आपकेक पास 1 रुपये के ऐसे 3 सिक्के हैं तो 18 लाख रुपये में सेल कर सकते हैं. बतौर विक्रेता Coin Bazaar और Quikr पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी. इसके बाद गुल्लक से नोट निकालकर यहां अपलोड करने की जरूत होगी. इसके बाद ग्राहक खुद ही संपर्क साध सकते हैं.
इस सिक्के की छपाई लगभग 29 वर्ष पहले की गई थी. साल 2015 के बाद एक बार फिर इन नोट की छपाई का काम हुआ था. आजादी से पहले के कुछ नोटों को मोटी कीमत में खरीदने का काम किया था. वैसे भी यह सिक्का भारतीय करेंसी में 1917 में शामिल हुआ था.
डिस्क्लेमर
नोट की बिक्री करते समय आप विशको जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. आप किसी ठगी का शिकार हुए तो जिम्मेदार होंगे. आरबीआई आधाकारिक तौर पर पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-फरोख्त की परमिशन नहीं देता है. अपने रिस्क पर ही नोट की बिक्री करें. किसी भी तरह के नुकसान के लिए हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी. इंटरनेट पर वायरल जानकारी के अनुसार, यह आर्टिकल पब्लिश किया है.