नई दिल्लीः विदेशों नौकरी और घूमने जाने वाले अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो तत्काल पासपोर्ट (Passport) की मांग करते हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर एकदम से यह सुविधा नहीं मिल पाती है, क्योंकि कागजों के वेरिफिकेशन और मंजूरी में थोड़ा समय लग जाता है. पासपोर्ट (passport) बनवाने वाले लोगों के लिए अब थोड़ी राहत जरूर कर दी है. पासपोर्ट (passport) बनवाने के लिए अब मात्र 3 कागज ही दिखाने पड़ेंगे.
पहले 13 कागज दिखाने के बाद ही पासपोर्ट बन पाता था, जिससे लोगों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो केवल दो ही डॉक्यूमेंट्स दिखाकर काम चल जाएगा. सबसे खास बात कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) के भी पासपोर्ट (passport) बन जाएगा. यह सुविधा को बिहार सरकार की तरफ से आसान किया गया है.
18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दिखाने होंगे यह कागज
अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है तो कुछ कागज दिखाने की जरूरत होगी. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो पहचान पत्र देना होगा. इसके अलावा अगर आपकी आयु कम है तो राशन कार्ड, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी छात्र फोटो, पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. इस सुविधा को सुचारू करने के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में सेवा केंद्र खोल दिए गए हैं. तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को यह कदम राहत के तौर पर देखा जा रहा है.
मात्र 3 कागज दिखाकर बन जाएगा पासपोर्ट
क्या आपको पता है कि पहले पासपोर्ट की मंजूरी के लिए 13 तरीके के कागज जमा करने होते थे. ऐसी स्थिति में काफी संख्या में आवेदक किए जाते थे. विभागीय कर्मचारियों को तुरंत पासपोर्ट बनाने में दिक्कतें होती थी. लेकिन अब दस्तावेजों की संख्या में काफी कमी कर दी है, जिससे यह काम काफी आसान हो गया है. अब दो या तीन कागज दिखाकर ही दस्तावेज बन सकेगा.
इसके साथ ही तत्काल पासपोर्ट बनाने में समय भी काफी कम लगेगा. लोगों को लंबी लाइन से नहीं जूझना पड़ेगा. बिहार सरकार की तरफ से इसकी जानकारी सभी पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी गई है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वधा रिजवी की मानें तो तत्काल पासपोर्ट बनाने में पहले कई तरह दस्तावेज मांगे जाते थे, लेकिन अब इस प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है.
इस कागज की भी नहीं जरूरत
क्या आपको पता है कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पडे़गी.बैंक पासबुक की उपलब्धता नहीं होनी वाली है. बिना इन दोनों कागजों के भी आराम से आपका पासपोर्ट बन जाएगा. मतदाता फोटो पहचान पत्र भी अब देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मात्र 13 में से कोई तीन दस्तावेज देने होंगे.