नई दिल्लीः ट्रेन से यात्रा करना लोग बड़ी ही सुविधाजनक समझते हैं. यही वजह है कि ट्रेन (train) से यात्रा करने वालों की भीड़ काफी रहती है. कई बार ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट की भी बुकिंग (Tticket booking) नहीं हो पाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगी. इंडियन रेलवे (indian railway) की तरफ से एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई, जिससे वेटिंग टिकट (waiting ticket) वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट (confirm seat) मिल सकती है.

सरकार की इस स्कीम का नाम विकल्प योजना (vikalp yojana) है. वित्तीय साल 2023-24 में विकल्प योजना के तहत करीब 57,200 से अधिक लोगों को दूसरी वैकल्पिक यानी दूसरी ट्रेन में सीटें देने का काम किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में यह जानकारी है. सदन में एक एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने जवाब दिया था.

जानिए विकल्प योजना से जुड़ी जरूरी बातें

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि विकल्प योजना के अंतर्गत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट प्रदान करने और उपलब्ध सीटों का ज्यादातर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक गाड़ी में सीट देने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस योजना को साल 2016 में शुरू किया गया था.

देशभर में सभी स्टेशनों को इस योजना का फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रिजर्व कोटा में वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी होते हैं ताकि जो टिकट कैंसिल हो रहे उसका उपयोग किया जा सके. मंत्री के मुातबिक, इंडियन रेलवे पर चलने वाली सभी ट्रेन की वेटिंग लिस्ट स्टेटस की नियमित आधार पर निगरानी करने का काम किया जाता है.

फटाफट जानें कैसे ले सकते योजना का फायदा

इंडियन रेलवे कि विकल्प योजना (vikalp yojana) का फायदा आराम से ले सकते हैं. विकल्प योजना (vikalp yojana) के अंतर्गत वेटिंग टिकट (waiting ticket) वाले यात्री अपनी यात्रा के लिए अल्टरनेटिव ट्रेन का ऑप्शन चुनने का काम कर सकते हैं. उन्हें टिकट बुकिंग के समय कुछ अतिरिक्त जानकारी देने की जरूरत होगी. किसी वजह से उस ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं तो उन्हें कंफर्म सीट आराम से मिल जाता है. इससे यात्रियों को अपनी यात्रा निश्चित रूप से पूरी करने में सहायता मिल जाती है.