Vastu Tips: आपने भी अक्सर बहुत सारे लोगों को इस बात को कहते हुए ये सुना होगा कि पैसा आता तो है लेकिन कहा उड़ जाता है इसका पता नहीं चलता। ऐसे में अगर आपके साथ भी इस तरह कि दिक्क़तें होती है, तो ऐसे में आज हम कुछ आसान से वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जो बहुत काम के हैँ और वास्तु दोष आपका चुटकियों में दूर हो जाता है।
पैसे ज्वेलेरी
आर्थिक तंगी से उबरना चाहते हैँ तो आज हम आपको बताते हैँ कि हमेशा अपने पैसों और ज्वेलेरी को सदैव साउथ वेस्ट दिशा कि ओर ही रखना चाहिए। अगर पैसों संग ज्वेलेरी को साउथ वेस्ट में रखना शुरू कर देंगे तो धन कि प्राप्ति होना शुरू हो जाएगी।
तिजोरी के लॉकर को रखें इस ओर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक देखें तो पश्चिम और दक्षिण दिशा भी लोहे और पैसों के लिए शुभ मानी जाती है, इसलिए लॉकर को सदैव घर के पश्चिम या दक्षिण दिशा कि ओर ही रखें।
घर के पश्चिम दिशा में रखें पैसा
घर कि पश्चिम दिशा बहुत ही ज्यादा शुभ होती है। कहा जाता है कि धन के देवता कुबेर जी भी इसी ओर आते जाते रहते है। ऐसे में अगर आप इनकी कृपा प्राप्त पानी है तो घर के पश्चिम दिशा कि ओर रोज शाम को दीपक जला के रखें। साथ ही इस ओर एक छोटे से तुलसी जी के पौधे को भी जरूर लगाएं।
गुल्ल्क में रखें कैश
यादि घर कि दक्षिण या पश्चिम दिशा में अपने लॉकर को या तिजोरी को आप यदि नहीं रख पा रहे हैँ तो छोटे से एक गुल्ल्क में सिक्कों और नोटों को भरकर भी रख सकते हैँ। इसका ये फायदा होगा कि खर्च भी कम होगा और नेगेटिविटी भी दूर हो जाएगी। साथ ही धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद मिलेगा। तुलसी के पौधे घर में होने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
इसके अलावा जिन भी घरों में गेंदे और गुलाब के फूल होते हैँ माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी उनसे भी बहुत खुश होती हैँ। इसलिए अपने घर में इन पौधों को जरूर लगाएं।