नई दिल्लीः भारतीय सड़कों पर Honda की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में उत्साह बना रहता है. इन दिनों Honda Elevate Suv वेरिएंट की खरीदारी कर पैसो की बचत कर सकते हैं. इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान मिल रहा है. 2 लाख रुपये की डाइन पेमेंट पर Honda Elevate को खरीदकर घर ला सकते हैं.

सुनहरे ऑफर का फायदा उठाने में देरी की तो फिर हाथ से मौका निकल जाएगा. सर्दियों के सीजन में इसकी खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. डाउन पेमेंट जमा करने के बाद हर महीना किस्त जमा करनी होगी. Honda Elevate से जुड़ी जरूरी अपडेट नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें.

Honda Elevate वेरिएंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

सड़क पर गर्दा मचा रही है Honda Elevate युवाओं के दिल पर राज कर रही है. इस गाड़ी की कीमत शोरूम में 11.69 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. दिल्‍ली शोरूम गाड़ी की कीमत 11.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत चुकाने की जरूरत होगी.

खरीदारी को 123230 रुपये आरटीओ, 41656 रुपये इंश्‍योरेंस देने की जरूरत होगी. टीसीएस चार्ज के तौर पर 11690 रुपये, Fastag के 500 रुपये और अन्‍य चार्ज के 5310 भी देने की जरूरत होगी दिल्‍ली में गाड़ी ऑन रोड होने पर 1351386 रुपये की हो जाएगी. सुनहरे ऑफर के साथ इसे खरीद सकते हैं.

जमा करनी होगी डाउन पेमेंट

जानकर खुशी होगी कि Honda Elevate SUV को कुल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इसके बाद 1151386 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस कराने की जरूरत होगी. बैंक की तरफ अगर आपको 9 प्रतिशत सालाना ब्याज वसूला जाएगा. सात वर्ष तक हर महीने कुल 18525 रुपये की ईएमआई भरने की जरूत होगी, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

जानिए कितनी महंगी पड़ेगी कार

Honda Elevate पर जो लोन मिलेगा, उस पर सात साल में 4.04 लाख रुपये का बतौर ब्याज भरना पड़ेगा. ब्याज जोड़कर आपको गाड़ी करीब 17.56 लाख रुपये की बैठेगी. जानकारी के लिए बता दें कि Elevate को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. इसकी टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara जैसे वेरिएंट से है.