Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को एक खास प्रकार कि जगह दे रखी गई है। वहीं, जो भी लोग इनके बारे में जानते हैँ उन्हें पता होगा कि वास्तु घर हो या ऑफिस हर एक जगह में अहम भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं जो लोग भी आर्थिक तंगी का समना कर रहे हैँ या व्यापार करते समय घाटे के सौदे में हैँ तो उनके लिए वास्तु के अनुसार कुछ नियम और कानून बताए गए हैँ, जिसकी मदद से वे व्यापार में वृद्धि पा सकते हैँ।

प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैँ तो जानिए इन वास्तु उपायों के बारे में:

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो जो भी लोग रियल इस्टेट बिजनेस से जुड़े हैँ वे लोग अपनी प्रॉपर्टी को सही दाम पर बेंचने के लिए इन वास्तु शास्त्र में बताए गए उपायों को जरूर अपनाएं। जैसे कि इसके अनुसार प्रॉपर्टी का काम कर रहे लोगों के पास एक छोटे से शेप का चांदी का टुकड़ा जरूर होना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी हमेशा मजबूत बनी रहती है और व्यापार में भी नुकसान नहीं होता है।

इतना ही नहीं प्रॉपर्टी में कार्य करने वालों को रोजाना हनुमान जी कि सुबह और शाम पूजा करनी चाहिए। ताकि आर्थिक स्थिति में कभी भी किसी तरह कि कोई समस्या न आए।

व्यापार में बढ़ोतरी के लिए करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो रोजाना चांदी के स्पून में खाना खाने से और पानी पीने से नेगेटिविटी दूर हो जाती है। वहीं, ये आर्थिक रूप से मजबूत होते चले जाते हैँ।

ये कार्य जरूर करें

आर्थिक तंगी में मजबूती चाहते हैँ और चाहते हैँ कि माहौल हमेशा सही रहे तो घर में दक्षिण दिशा कि ओर मनी प्लांट जरूर लगाएं। इसके अलावा ऑफिस में पश्चिम दिशा कि ओर गुलाब का पौधा जरूर लगाएं, क्युंकि ये सकारात्मकता का प्रतीक होता है। वहीं, ऐसा करने से व्यापार में काफी हद तक ग्रोथ होती जाती है।

व्यापार बढ़ाने का आसान सा वास्तु उपाय

व्यापार में उन्नति चाहते हैँ तो उत्तर पूर्व दिशा कि ओर भगवान गणेश संग माँ लक्ष्मी कि रोजाना प्रतिमा को स्थापित करें। व सुबह और शाम आरती करें।