Vastu Tips: हिन्दू धर्म के अनुसार जानें तो इसमें जिक्र किया गया है कि नेगेटिविटी को किस तरह से बदल कर पॉजिटिव ऊर्जा में बदल सकते हैँ। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो ऐसी कुछ चीजें हैँ जिन्हें यदि आप अपने तकिया के नीचे रख के सोते हैँ तो घर में सुख सौंदर्य कि वृद्धि होती है। साथ ही मनचाहे फल को प्राप्त करने के लिए बस करना होगा ये छोटा सा काम।
तुलसी का पत्ता
सनातन धर्म में तुलसी के पत्ते के बिना किसी तरह कि कोई पूजा पाठ नहीं कि जाती है। साथ ही तुलसी माँ एक नहीं बल्कि जीवन से जुड़ी प्रत्येक समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करती हैँ।
फिटकरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर आपको बार बार बुरे सपने आते हैँ तो अपने तकिये के नीचे एक फिटकरी को रखना बहुत ही ज्यादा शुभ साबित हो सकता है। याद रखें कि अगर बार बार बुरे सपने आ रहे ती फिटकरी के टुकड़े को तक़रीबन 7 दिनों तक अपने पिलो के नीचे रख सकते हैँ।
लौंग
अपने तकिये के नीचे रोजाना चार या पांच टुकड़े लौंग के रखने चाहिए। अगर माँ लक्ष्मी जी कि कृपा पाना चाहते हैँ। लौंग को अपने तकिये के नीचे रखने से नेगेटिव ऊर्जा भी दूर होती है और शुभ फलों कि प्राप्ति होती है।
इलायची
इलायची को भी सुख समृद्धि का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी लोग इलायची को सोते समय तकिये के नीचे रखते हैँ उनके जीवन से सारी प्रोब्लेम्स दूर हो जाती हैँ।
कपूर
कपूर के इस्तेमाल से पुरानी से पुरानी समस्या का समाधान मिल जाता है बस करना होता है कि पांच रातो तक लगातार तकिये के नीचे अलग अलग कपूर के टुकड़ों को रखना होता है और फिर उन्हें जला देना होता है, वो भी सुबह उठते ही।