नई दिल्लीः हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों का जीना ही दुश्वार करके रख दिया है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर और पश्चिम में तेज हवा चलने से सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है. पहाड़ों पर तो लगातार बर्फबारी (snowfall) के चलते हर कोई काफी परेशान है. देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.

हाल ही में बारिश (rain) ने मौसम में और ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में खराब मौसम के चलते ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी कर दिया है. दोपहर में राहत के साथ सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

पहाड़ी हिस्सों पर तो हिमपात के चलते कई बड़ी सड़कें भी बंद हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश (rain) की चेतावनी जारी कर दी है.

इन हिस्सों कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (imd) ने खराब मौसम को भांपते हुए दिल्ली एनसीआर और आसपास के हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी कर दिया है. इन हिस्सों में आज घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है. दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब और हरियाणा राजस्थान में 1-2 जनवरी को मामूली बारिश (rain) का भी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में आज से शीतलहर (heat wave) चलने की उम्मीद जताई है.

दिल्ली वालों को खास कर ध्यान रखने की जरूरत होगी. शीतलहर कोहरा (heat wave fog) और धुंध की तिहरा मार पड़ने की संभावना जताई गई है. एमपी और छत्तीसगढ़ वाले क्षेत्र में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में आगामी 5 दिन में से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यहां होगी तेज बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, मैदानी हिस्सों से बारिश (rain) विदा हो चुकी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश और जोरदार बर्फबारी (snowfall) देखने को मिली है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश ने सर्दी में और तड़का लगा दिया.

देश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी कराईकाल और अंडमान निकोबार में बारिश (rain) हो सकती है. यहां बादलों की गरज और आंधी भी चल सकती है.