नई दिल्लीः नया साल सभी वर्गों के लिए काफी उम्मीदों वाला है. सरकार 3.0 कार्यकाल का 1 फरवरी 2025 को अपना दूसरा पूर्ण बजट (Budget 2025) पेश करेगी. जब आम बजट पेश किया जाता है तो मिडिल क्लास (Middle Class) को सबसे अधिक उम्मीदें होती हैं. सरकार के क्या इस बर मिडिल क्लास (Middle Class) को टैक्स में कुछ छूट देगी? उम्मीद है कि सरकार मिडिल क्लास (Middle Class) को टैक्स (Tax) में कुछ कटौती का ऐलान कर सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होने वाला है.
सरकारी सूत्रों से मिली खबर की मानें तो बजट में सरकार सालाना 15 लाख रुपये तक की इनकम करने वाले टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए आयकर (Income Tax) में कटौती का ऐलान कर सकती है. सरकार के इस फैसले से कई लाख आयकरदाताओं को फायदा होगा. महानगरों और नगरों में रहने वाले टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को बड़ी राहत मिलेगी.
कितना लगता टैक्स?
क्या आपको पता है कि आयकर (Income Tax) की पुरानी रिजीम में 10 लाख रुपये से अधिक इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स (Tax) लगता है. लेकिन इस कम किया जा सकता है. सरकार इसे घटाने पर विचार कर रही है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आगामी आम बजट से पहले सरकार से खुदरा विक्रेताओं को आसान वित्तपोषण उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस बीच आरएआई ने बताया कि वित्त साल (Finance Year) 2025 से 20226 के आम बजट में कम करो के रूप में फायदा या रियायतें देकर मांग पैदा करने उपभोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है.
जानिए कब पेश किया जाएगा वित्तीय बजट?
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2025 और 2026 का आम बजट आगामी साल की पहली तारीख यानी शनिवार को संसद में पेश किया जाना है. शनिवार होने के चलते शेयर बाजार खुले रहेंगे. बीएसई और एनएसई, दोनों शेयर मार्केट में सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य कामकाजी दिनों की तरह कारोबार करता दिखाई देगा. इसके पहले की बात करें तो साल 2020 फरवरी, 2015 को बाजार में शनिवार होने क चलते बजट के दिन कारोबार के लिए खोले गए थे.
जीडीपी कितनी रहने की संभावना?
नए साल से पहले केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को कहा कि वित्तीय साल 2024 और 2025 में भारत की विकास दरों यानी जीडीपी करीब 6.5 रहने की संभावना है. यह पहले 6.5 प्रतिशत-7 फीसदी अनुान के लोअर बैंड के बराबर है. अब सभी वर्गों की नजरें आम बजट पर हैं.