नई दिल्लीः दिसंबर महीना बस अब तीन दिन का बचा है, जिसके बाद नए साल का आरंभ होने वाला है. नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) और पेंशनर्स को गुड (Da) न्यूज मिल सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होगी. इस बार डीए में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी होनी संभव मानी जा रही है, जिससे सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.
बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन से लागू मानी जाएंगी. अधिकतर देखा गया है कि सरकार डीए का ऐलान मार्च महीने तक ही कर पाती है. पर इन्हें लागू 1 जनवरी से किया जाता है. आपकी फैमिली में भी कोई केंद्रीय कर्मचारी (central employee) और पेंशनर्स है तो पहले कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं.
मौजूदा समय में मिल रहा कितना डीए?
बीते साल भी डीए में इजाफा अक्तूबर महीने में किया गया था. इसकी दरें 1 जुलाई 2024 से लागू की गई थी. अक्तूबर में डीए (da) में 3 फीसदी तक का इजाफा किया गया था. इससे पहले मार्च 2024 में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. तब महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत किया गया था. अब बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत है.
इसके साथ ही पेंशनर्स के लिए डीआर भी 53 प्रतिशत है. DA और DR साल में दो बार बढ़ाया जाता है. इस बीच DA केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को दिया जाता है. वैसे भी प्रति साल डीए में दो बार इजाफा किया जाता है. इसके अलावा पेंशनर्स के लिए डीआर में भी इजाफा किया जाता है.
कितना हो जाएगा मंहगाई भत्ता?
केंद्र सरकार (central government) ने डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की तो फिर यह बढ़कर 57 फीसदी हो जाएगा. किसी वजह से हैप्पी न्यू ईयर पर 3 फीसदी बढ़ोतरी होगी तो 56 प्रतिशत तक होगा. दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अटके पड़े 18 महीने से अटके पड़े डीए एरियर की डिमांड काफी दिनों से करते आ रहे हैं.
हालांकि, मानसून सत्र के दौरान सरकार राज्यसभा में देने को स्पष्ट मना कर चुकी है. कर्मचारी संगठन अभी भी पत्र लिखकर डीए एरियर की लगातार मांग कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार 1 फरवरी 2025 को अपने केंद्रीय बजट पेश करेगी.