नई दिल्लीः बारिश के बाद अब उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो गया है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. मनाली में तो घनी बर्फबारी (snowfall) के चलते खून जमाने वाली शीतलहर (heat wave) ने लोगों का बाहर निकलना ही दुश्वार कर दिया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी (snowfall) होने से कई मार्ग बाधित हो रहे हैं. मैदानी हिस्सों में भी शीतलहर (heat wave) ने जनमानस की आफत बढ़ा दी है.

बारिश (Rain) के बाद उत्तर प्रदेश में ही सर्द हवा चल रही है. दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में हर कोई काफी परेशान होता दिख रहा है. बिहार-झारखंड के भी कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राजस्थान के अधिकर हिस्सों में घना कोहरा छाने विजिबिलिटी (Visibility) में भारी कमी देखने को मिली. देश के कई इलाकों में शीतलहर (heat wave) की चेतावनी जारी कर दी है.

नए साल पर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी (Imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आगामी सप्ताह मौसम काफी ठंडा बने रहने की संभावना जताई गई है. मैदानी इलाकों में बारिश (rain) और पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है. मौसम (weather) और भी बिगड़ने की संभावना जताई गई है. ठंडी हवाएं और बारिश की संभावना बनी रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है.

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्द हवा लोगों की मुसीबत बन सकती है. उत्तर भारत के तमाम स्थानों पर शीतलहर शुरू होने की उम्मीद जताई गई है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के कई इलाकों में 29-30 दिसंबर के दौरान बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.

यहां घना कोहरा छाए रहन की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. खासकर सुबह और शाम के समय कोहरे के चलते वाहन चलाना मुश्किल भरा हो सकता है. दूसरी तरफ कोहरे की चादर ने इन राज्यों में सर्दी का स्तर काफी बढ़ा दिया है. इससे सर्दी का एहसास हो भी गतिमान हो गया है. राजस्थान माउंट आबू के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.