नई दिल्लीः घर में अब लाडो की किलकारियां गूंजे तो फिर आप बहुत ही भाग्यवान हैं, क्योंकि सरकार की ओर से बेटियों की किस्मत चमकाने के लिए कई शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं. सरकार की तरफ से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Smriddhi Yojana) बेटियों को मालामाल करने के लिए काफी है, जिसका लाभ आराम से मिल जाएगा.
अगर 21 साल की उम्र तक बेटियों को अमीर बनाना चाहते हैं तो पहले सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Smriddhi Yojana) से जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं. योजना का अकाउंट ओपन करवाकर महत्वपूर्ण बातों को समझना पड़ेगा.
इसमें सबसे खास बात कि जुड़वा बेटियों के नाम पर ज्वाइट अकाउंट ओपन (Joint Account) करा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप नीचे तक आर्टिकल ध्यान से पढ़कर हर चिंता को खत्म कर सकते हैं. योजना से संबंधित जरूरी बातें नीचे जान लें.
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बेटियों की तरक्की शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए 10 साल से कम ही आयु होनी जरूरी है. बेटी की 10 वर्ष से अधिक उम्र है तो योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. योजना में बेटी के नाम न्यूनतम 250 और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
15 साल तक अपना निवेश कर सकते हैं, जिसके छह साल बाद यानी 21 वर्ष की उम्र में तगड़ा रिटर्न मिल जाएगा. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से जुड़ी बेटियों को 8.2 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक तिमाही में ब्याज की दरें संशोधित की जाती है. एक साथ जन्मी बेटियों का अकाउंट ओपन कराकर भी निवेश कर बंपर रिटर्न निकाल सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह होगा.
जानिए कैसे बन जाएगा तगड़ा फंड?
जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में 70 लाख रुपये तक का फंड आराम से बन जाएगा. यह सब आप कैलकुलेश के हिसाब से समझ सकते हैं. 2024 में लाडो की उम्र 1 वर्ष है, जिसमें बेटी का खाता ओपन कराने का काम किया जाएगा.
प्रत्येक वित्तीय वर्ष 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो वर्ष 20245 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27578 रुपये का रिटर्न तक का फायदा मिलेगा. वहीं, इस राशि में कुल निवेश 22,50,00 रुपये हो जाएगा. इस निवेश पर 46,77,578 रुपये का ब्याज का फायदा मिलेगा.