नई दिल्लीः पोस्ट ऑफिस (Post Office) एक ऐसी संस्था है जो लोगों को मालामाल करने का एक सुनहरा अवसर देती है. बच्चे सो लेकर बूढ़े तक पोस्ट ऑफिस में निवश करके किस्मत चमका सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. डाकघर (Post Office) में बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों भी निवेश कर बंपर रिटर्न ले सकते हैं. 

 बचत योजनाओं से जुड़ने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए महिला सम्मान वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र जैसी योजना किसी वरदान की तरह हैं. सभी स्कीम में लोगों को बंपर ब्याज का मिल रहा है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम बनी मददगार

भारत सरकार (India Government) की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (senior citizens savings scheme) पर वरिष्ठ नागरिकों को बंपर ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड कर्मियों को एक राशि मुहैया कराने का काम करती है. कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये से SCSS में अकाउंट को शुरू कर सकता है.

स्कीम में 1000 रुपये के कई खाताधारकों के साथ 30 लाख रुपये तक की समय सीमा बरकरार रखने का काम कर सकते हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए योजना पर 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज का फायदा मिल रहा है.

टाइम डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज

डाकघर की टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time deposit scheme) के जरिए भी ग्राहक बंपर ब्याज ले सकते हैं. अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है. सावधि जमा (टाइम डिपॉजिट) के लिए मैक्सिमम 1,000 रुपये है. इसमें 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 वर्ष की टर्म डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल जाएगा.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी मोटी इनकम?

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम भी विश्वसनीय योजनाओं में गिनी जाती है. इसमें फिक्स रिटर्न और टैक्स लाभ आसानी से मिल जाता है. योजना के तहत डिपॉजिट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत कटौती करने का काम किया जाता है. डिपॉजिट जमा तारीख से पांच साल पूरा होने पर मैच्योर यानी निकालने योग्य हो जाती है.

इस स्कीम से जुड़े लोगों को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.7 फीसदी का ब्याज निर्धारित है. सबसे खास बात कि सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है. यह फायदा डिपॉजिट के मैच्योर होने के बाद ही मिल सकता है.