नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम में खाद्य तेल की खपत बढ़ गई है. गिरते तापमान में अधिकतर लोग ब्रेड, पकौड़ा व अन्य गर्म डिश खाना पसंद करते हैं. यह सभी डिश तेल में तलकर बनती हैं. क्या आपको पता है कि पहले के अपेक्षा अब सरसों तेल भी कुछ महंगा चल रहा है. भारत के खुदरा बाजारों में सरसों तेल के रेट (Sarso Tel Ka Rate) 140 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए जा रहे हैं.
आपकी फैमिली में कोई शादी-ब्याह का फंक्शन है तो पहले ही सरसों तेल की खरीदारी कर लें. कुछ जानकार आगे सरसों तेल के दाम (Sarso Tel Ka Bhav) में बढ़ोतरी की संभावना जता रहे हैं. इसलिए खरीदारी करने का मौका हाथ से ना जानें दें. बस पहले सरसों तेल की कीमत (Sarso Tel Ki Kimat) नीचे आर्टिकल में विस्तार से जान लें, जहां ग्राहकों का असमंजस भी खत्म हो जाएगा.
यहां सरसों तेल का रेट
सरसों तेल खरीदने से पहले कुछ शहरों में इसका प्राइस जान लें, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. प्रयागराज में सरसों तेल का रेट (Sarso Tel Ka Rate) इन दिनों 135 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा वाराणसी में भी सरसों तेल (Sarso Tel) काफी सस्ते में बिक रहा है, जहां 140 रुपये प्रति लीटर तक में लोग खरीदारी कर रहे हैं. गाजीपुर में सरसों तेल के दाम (Sarso Tel Ka Bhav) कुल 135 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए जा रहे हैं.
बलिया में भी तेल की कीमत 138 रुपये प्रति किलो तक चल रही है. पश्चिमी यूपी की बात करें तो सहारनपुर में सरसों तेल का रेट (Sarso Tel Ka Rate) 135-140 रुपये के बीच बिक रहा है. मुजफ्फरनगर में भी सरसों तेल का प्राइस (Sarso Tel Ka Rate) 138 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया जा रहा है. मेरठ में भी सरसों तेल इतने रुपये में बिकता नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर
जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल के रेट रोजाना जारी नहीं किए जाते हैं. Timesbull.com ने खुदरा मार्केट में विक्रेताओं के आधार पर यह खबर पब्लिश की है. कोरोना काल के दौरान सरसों तेल सबसे महंगा बिकता था. इसके बाद से लगातार दाम कम होते चले गए. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी देना है. लोगों को खुदरा बाजार के आधार पर सरसों तेल की कीमत की जानकारी दी गई है.