नई दिल्लीः आप Maruti Alto K10 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर किसी वरदान की तरह साबित होगी. इसके CNG मॉडल को कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. वैसे भी भारत की सड़कों पर Maruti Alto K10 पर गदर मचाती नजर आती है, जिसकी खरीदारी को लोगों में अलग ही उत्साह बना रहता है.
इसका लुक गांव से शहरों तक के युवाओं में काफी लाइक किया जाता है. इसके दो वेरिएंट LXI S-CNG और VXI S-CNG ग्राहकों को काफी भा रहे हैं. एक साथ पैसा देने का बजट नहीं तो चिंता किस बात की है. आप EMI प्लान के जरिए इसे खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. कितने रुपये की किस्त भरनी पड़ेगी और वेरिएंट की खासियत क्या होगी, यह सब नीचे आर्टिकल में जान लें.
Alto K10 LXI S-CNG पर भरनी पड़ेगी इतनी EMI
ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि LXI S-CNG वेरिएंट लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करता है. इसके माइलेज की बात करें तो 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. एक्स शोरूम कीमत 5,73,500 रुपये और ऑन-रोड होने तक 6,24,438 रुपये निर्धारित है. LXI S-CNG मॉडल की डाउन पेमेंट 1 लाख रुपये तक तय की गई है.
आपको गाड़ी पर 5,24,438 रुपये लोन की राशि मिल जाएगी. इस लोन पर हर साल 9.8 फीसदी का ब्याज देना होगा. ऐसी स्थिति में सात साल तक मंथली 8,652 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. सात साल में 2,02,346 रुपये ब्याज के रूप में देने की जरूरत होगी. ऐसे में आपको Maruti Alto K10 LXI S-CNG के लिए कुल 7,26,784 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Maruti Alto K10 VXI S-CNG को प्लान पर खरीदें
ग्राहक VXI S-CNG वेरिएंट सीएनजी मॉडल को फाइनेंस प्लान पर खरीदकर घर ला सकते हैं. मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5,96,000 रुपये है. ऑन-रोड होने तक गा़ी की कीमत 6,48,626 रुपये तक निर्धारित है. इसे भी कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं.बैंक 5,48,626 रुपये का लोन आराम से मिल जाएगा. इसमें 9.8 फीसदी तक ब्याज देने की जरूरत होगी. सात साल तक 9,051 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी. सात साल में मात्र 2,11,679 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे. ब्याज सहित वेरिएंट कुल 7,60,305 रुपये में पड़ेगा.
गाड़ी के फीचर्स होंगे खास
Maruti Alto K10 के फीचर्स एकदम गजब रहने वाले हैं. कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिज़लिंग रेड और मैटेलिक सिल्की सिल्व जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसमें मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट है. इसकी खरीदारी को लोगों में काफी उमंग दिख रही है.