नई दिल्लीः भारत में आए दिन नई-नई स्कीम आती रहती हैं जिनका फायदा भी लोगों को मिलता है. देशभर में कई बीमा स्कीम (scheme) चल रही हैं, जहां कम खर्च में ही मोटा फायदा मिल जाता है. केंद्र सरकार (central government) की तरफ से ऐसी स्कीम भी हैं जो आपकी मृत्यु होने पर परिवार के लिए आर्थिक ढाल बनकर सामने आती हैं.
आज हम आपको मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह योजना सालाना रिन्यू कराई जाती है. पॉलिसीधारक (Policy Holder) की मौत के बाद नॉमिनी को बीमा कवरेज का फायदा मिलता है. लगातार इस योजना से लोगों के जुड़ने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अगर आप इस योजना से जुड़े नहीं हुए हैं तो पहले जरूरी बातें जान लें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. कैसे आपको 2 लाख रुपये की सुरक्षा प्रदान की जाएगी?
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना बनेगी मददगार
केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से 9 मई साल 2025 में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) को आरंभ किया गया था. इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक इस योजना से देशभर में करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग 2 लाख का जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया गया है.
20 अक्टूबर 2024 तक कुल क्लेम की संख्या 860,575 और इसका मूल्य 17,211.50 करोड़ रुपये रहा है. अभी आगे भी इस योजना से जुड़ने के लिए लोगों में उत्सुकता दिख रहा है. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) में आराम से जुड़ सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सबसे खास बात कि योजना में 436 रुपये के प्रीमियम पर यह 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है.
योजना के लिए कौन है पात्र?
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) से जुड़ना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी शर्तें जाननी होंगी. आपको पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन कराना होगा. योजना से जुड़ने के लिए आपकी मिनिमम आयु 18 तो मैक्सिमम 50 वर्ष होनी जरूरी है. 50 वर्ष से पहले नामांकन कराते हैं, वे नियमित प्रीमियम का भुगतान करके 55 साल की उम्र तक कवरेज प्रदान कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है
जानिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के बैंक की ब्रांच या वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
इसके अलावा नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जा सकते हैं.
PMJJBY के तहत प्रीमियम हर साल खाताधारक के बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है.
अगर आप योजना के संबंध में और जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक jansuraksha.gov.in पर जाकर क्लिक कर सकते हैं.